तुम पुश्तैनी कांग्रेसी वोटर
मैं असहिष्णु मोदी भक्त प्रिये,
हो हमारा भी गठबंधन
काश आये वो वक्त प्रिये-
अच्छा सुनो तुम्हारी
आंखें इतनी
खूबसूरत हैं...
कभी-कभी दिल
करता है इनको
निकाल कर
अपनी पर्स मे
रख लूं...💚🤭-
तुम हारे हुए मुकदमे सी, मैं जीत का हर्सोल्लास प्रिये...😇
तुम बाबरी मस्जिद के ढांचे सी, मैं राम मंदिर का शिलान्यास प्रिये...😌-
प्रिये ,
ना जाने क्यूं कभी वक़्त ठेहर सा जाता हैं
तुमसे अश्कों के फेरों के बाद
दिल बिखर सा जाता हैं |
यूं तो रखता हूं खयाल अपनी पलकों का
पर ना जाने क्यूं
नैनों से एक तारा टूट कर जमीं पर उतर आता हैं |
तुम कहती तो हो कि कुछ गलतियों को
मैं बार-बार दोहराता हूं
पर तुम्हें खोने के डर से मैं भी सहम जाता हूं |
जाने-अंजाने दर्द से तुम्हारी मुलाक़ात
रोज़ करवाता हूं
पर अंदर ही अंदर मैं भी तो मर जाता हूं |
प्रिये ,
तुमसे प्यार का सच्चा रिश्ता
मैं अपनी रूह से निभाता हूं |
-
तुम Image conscious लडकी हो,
मै चंचल सा बालक प्रिये,
तुम अपने पापा की परी
मै मम्मी का नालायक प्रिये-
तू चाँद सी रोशन प्रिये,
मैं तारों सा हूँ धूमिल,
तेरे ग्रहण पर भी खूबसूरती दिखती है,
मेरे टूटने पे भी लोग ख़ुशी मनाते।-
तू पापा की परी ,
मैं माई का लाल प्रिये ..
खुद से ज्यादा रखूं मैं ,
तेरा ख़्याल प्रिये ..
कभी बिकता तो नही ,
तेरे इश्क में बिक जाऊं ..
बनू मैं तेरे खुशियों की ,
वो दुकान प्रिये ...
तेरे ग़मों को दूर करूँ,
लाऊं लबों पे मुस्कान प्रिये ...
मुझको ना भूलना कभी ,
करना इक एहसान प्रिये ।-
मैं हूँ कीमती सोने जैसी
तुम सस्ते से आलू प्रिये
मैं हूँ दिवानी Teddy Bear की
तुम हो जंगली भालू प्रिये .....-
मी उन्हाळ्याची मोठी सुट्टी
तु शाळेचा पहीला दिवस प्रिये
मी तारुण्याची रांगडी मस्ती
तु बालसुलभ ती हौस प्रिये...
मी जुणेपुराने भग्न शिवालय
तु गजबजलेला गाव प्रिये
मी खोल नदीतील बुडता खलाशी
तु पैलतीराची नाव प्रिये....-
तुम university की टॉपर
मै back bencher छात्र प्रिये,
तुम 97% marks पर भी रोती हो
मै जश्न मनाऊं पाकर 33% मात्र प्रिये-