हम वफादारी निभाते रहें और कोई अपना दुनियादारी निभाता जिंदगी के मायने बदल गया।
-
ना चाह कर भी कुछ रिश्तों
को निभाना ही पड़ता हैं
कई बार रिश्तों की माला
ही आपस में यूं उलझ जाती
है जहाँ कुछ गलतफहमियां
आपनी जगह बना लेती है
मगर रिश्तों का अस्तित्व ही
एकता है चाहे जैसे भी हो
अच्छे हो या बुरे हो
निभाने तो पड़ते ही है
-
ज़िन्दगी में एक सबक दे गया
कुछ रिश्ते अपनी खुशी के लिए
नही बल्कि दुसरो की ज़िन्दगी के
लिए भी निभाने पड़ते है ।।-
बेशक! तू मुझे,
छोड़ना चाहती थी तो छोड़ देती।
उस वक़्त छोड़ देती,
जब मुझे किसी की जरूरत नहीं थी।
उस वक़्त क्यों छोड़ा?
जब मुझे तेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी।-
एक पूरी जिंदगी खर्च हो जाती हैं
किरदार बनाने में,
काश और एक जिंदगी मिलती
उसे निभाने के लिए।
-
रिश्ते उन्हीं से निभाओ,जो निभाने की ओकात रखते हो....
क्युकी जरूरी तो नहीं कि,हर दिल काबिल - ए - वफा हो.....
-
एक त्योहार ही नही बल्कि
एक वचन भी है
भाई द्वारा बहन से किया गया
उम्र भर रक्षा का
कितना पवित्र होता है ये रिश्ता
एक धागे की बुनियाद पर
पूरी ज़िंदगी के लिए
लिया गया वचन
निभाना होता है
जो कभी कभी दूर होकर भी वचन
के साथ दुआओं से भी संजोया जाता है
-
सच कहने पर तुम रूठ जाते हो..
फिर कहते हो मोहब्बत में साथ नहीं निभाते हो..-
मेरे हर बचपने हर नादानियों को वैसे ही उस वक्त भी सर आंखों पर रखोगे ना,
जब सब कहेंगे कि अब उम्र हो गयी है, जैसे आज रखते हो...
बोलो ना, साथ निभाओगे ना ??
जब उम्र की रफ्तार अपने आगोश में लेकर मेरे रंग उड़ा ले जाएगी,
तब भी मेरी खूबसूरती को बयां करते हुए ऐसे ही रैन गुजारोगे ना जैसे आज गुजारते हो....
बोलो ना, साथ निभाओगे ना ??
जब शायद मुझे कोई न समझे मैं किसी की न सुनूं उस पल भी तुम
बिना कुछ सुने मुझे वैसे ही समझोगे ना, मेरे साथ हर सुबह को शाम करोगे ना, जैसे आज करते हो....
बोलो ना, साथ निभाओगे ना ??
जब कोई तैयार ना हो साथ चलने को, खुद को मैं संभाल न पाऊं,
उस पल भी मुझे वैसे ही थामोगे ना साथ चलोगे ना सबसे बगावत करके जैसे आज चलते हो....
बोलो ना, साथ निभाओगे ना ??
.
.
ये कुछ बातें हैं जो मैं अक्सर किया करती थी तुमसे, और तुम कहते थे तुम न भी चाहो तो भी हर पल साथ रहूंगा तुम्हारे, सांसों की तरह....
बोलो ना, याद है ना तुम्हें ??
चलो कुछ मत बताओ बस इतना बता दो, उससे भी इस मर्तबा अगर यहीं सारे वादे किए हैं, तो इस दफा तो वादें निभाओगे ना...
बोलो ना, उसे तो किसी और के लिए छोड़ कर नहीं जाओगे ना, बोलो ना ??
Jhalli🙏
-
मुश्किल इतनी है कि हमें जताना नहीं आता
इल्जाम ये लगा है कि हमें निभाना नहीं आता-