सुनो आशिकों,
अपनी मोहब्बत को अपना चांद तभी कहना,
जब तुम उसे उसके दागो के साथ स्वीकार कर पाओ....😊-
Follow me on insta @my poetry my feelings
Never ignore a person who loves u, care for u, and miss u . Because one day u might wake up from your sleep and realize that u lost the moon🌕 while counting the stars ⭐💫
-
हर्ट होता है यार.....
जब किसी के लिए दिल से कुछ करो,
और उसे उस चीज की कदर ही न हो ,
उस वक्त सिर्फ आंखे नही दिल भी रोता है...
और जल्दी से आंसू भी साफ कर लेता है की,
वो देख कर उसे हर्ट न हो जाए......-
सरासर होती रहे प्रशंसा आपकी निंदा नहीं
तो मानकर चलिए आप मुर्दा है जिंदा नहीं
••••-
माना की अब मेरे साथ नही हो तुम....
मगर साथ न होकर भी हर पल साथ हो तुम.....
मेरे हर एक फैसले में , मेरे हर एक ख्याल में मौजूद हो तुम...
मेरी रूह में , मेरे दिल में और मेरे जज्बातों में आज भी हो तुम....
मेरी हर एक बातो में , मेरे हर एहसासों में हो तुम.....
मुझ बिन तो तुम हो मगर तुम बिन मैं नही....
मेरा ही एक हिस्सा , मेरे जीवन का हसीन किस्सा हो तुम...
है फासले बहुत हमारे बीच मगर मेरे जीवन का दूसरा किनारा हो तुम....
बेजान हो गई हूं तुम बिन, क्युकी मेरी जान हो तुम....
तुम,तुम और सिर्फ तुम......
-
जिम्मेदारियों को सीने से लगा.....
उसने अपनी ख्वाइशों का तर्पण कर दिया।।
अक्सर लोग जिंदगी में समझौते करते हैं,
लेकिन में एक ऐसे शख्स को जानती हूं....
जिसने खुद को ही समझोतो के नाम कर दिया...।।-
तुम्हारे लिए तो सारी दुनिया से लड़ जाऊंगी मैं,
बस साथ रहो सच मे ऐसा कुछ कर जाऊंगी मैं।
तुम्हारा साथ निभाने का वादा किया है खुद से,
इसलिए तुम जहाँ बोलो वहीं पे ठहर जाऊँगी मैं।
कोई साथी कोई सहारा नही है मेरा तुम्हारे सिवा,
तुम ही बताओ तुम्हारे बिना किधर जाऊँगी मैं?
फिर सिर्फ सितारों में ही देख सकेंगे ये लोग मुझे,
एक दिन सब से बहुत दूर इस कदर जाऊंगी मैं।
सबकी बातें सुन सुन के मैं अंदर से टूट चुकी हूं,
अब गर तुम भी छोड़ गए तो बिखर जाऊंगी मैं।
तुम मेरा हाथ हमेशा ऐसे ही थामे रहना,
फिर ये सब कुछ सह कर भी निखर जाऊंगी मैं।
— % &-
तुम्हारी बातों का मुझे बुरा बहुत बुरा लगता हैं,
मगर जताते नही की कही तुम्हे बुरा न लग जाए.....— % &-
किताबे उसकी कमजोरी,
और मन की बात को लिखना उसकी ताकत है,
बिखरे बाल , अलसायी आंखे और
सोच में डूबा रहना उसकी पहचान है,
लोगो से भागती रहती हैं फिर भी जाने क्यू
कुछ लोगो को उससे बेहद प्यार है,
वैसे तो मुस्कुराती नही ज्यादा,
लेकिन अक्सर ओरो के आगे झूठी मुस्कान दिखा देती हैं,
वो घंटो चुप रहती हैं,
लेकिन उसका पसंदीदा शख्स सामने हो तो चुप ही नही होती है,
उसे चाहने वाले उसे खास तो
नापसंद करने वाले आम कहते है,
लेकिन वो अपने आप को गलतीओ का पुतला कहती है............-