नारी सम्मान
-
मैं अबला असहाय नहीं!
ना देख मेरी बेरंग जिंदगी....!
रंग भरूंगी अम्बर तक विस्तार का मैं!!!
चुनकर बाधाओं से भी,
सावन की मेहंदी,,
रंग भरूंगी फागुन के संसार का मैं...!!!!
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐— % &-
मै विवश नहीं अब मैं आदिशक्ति की ज्वाला हूं
मै ही हूं अमृत और मैं ही विष का प्याला हूं..!-
दुखा कर किसी का दिल, तू क्या पाएगा
बद्दुआ मासूम की लगेगी,नसीब तेरा बिगड़ जाएगा
किसी के घर की इज्जत को परेशान करके,तू क्या पाएगा
कर्म तेरे गंदे होंगे, सवाल मां की परवरिश पर उठ जाएगा
सोच लेना बदसलूकी करने से पहले तू, इक बार
दूसरों के साथ साथ दिल उस मां का भी दुखायेगा
कर सम्मान हर नारी का, तू बड़ा सुख पायेगा
आशीष बड़ों से मिलेगा, तेरा नसीब संवर जाएगा-
यह वाकया उस वक्त का है,
जब मैं और वह मिला करते थे,
इस बात से खुश थी कि
वह मुझे बेपनाह मोहब्बत करता है,
लेकिन अनजान थी बेखबर थी इस बात से
यह तो उसकी हवस का पहला पड़ाव था,
रूखे से हालात बनते गए,
निगाहों से हवस बहने लगी,
उसकी छुअन से आंखें नम होने लगी,
रूह कांप उठी ,जिस्म जल उठा ,
और इस तरह मेरी अंतरात्मा का इंतकाल हो गया...
-
शराफत को तो
वो भूल गए हो जैसे
हम नजरें चुराना और
बहाने बनाना सीख गए वैसे
जब मिले एक अरसे बाद
लगा मेहमान आया हो जैसे
बाँछे खिल उठी मानो
बरसात में फुल खिला हो वैसे
वर्षों की मन्नतों के बाद
दुआ क़बूल हुई हो जैसे
दिल की उड़ान मानो राँझे की
तड़प और हीर का मिलन हो वैसे-
नारी का तुम करो सम्मान,
नारी तो है,सबसे महान,
नारी नर को जनने वाली,
हर विपदा को हरने वाली।।
{Happy woman's day}-
ना हो एहतराम उसके लिए ,
तो झूठा प्यार मत जताना
मन में जब तू हो उसके लिए,
तो आप कह कर मत बुलाना
जो हो करना हो फरेब उससे,
ख्याल अपने घर का भी लाना
वादे इरादे करना मत उससे,
जो किए हों, तो फिर निभाना
वो नारी है, देगी हर माफी तुझे,
ज़ालिम,दिल ना उसका दुखाना
-
फूलों सी कोमल पर शक्ति का नाम है नारी,
ईश्वर का दिया सबसे बड़ा वरदान है नारी।
नारी से ही है जीवन का आधार,
हमारे जीवन का सबसे प्यारा उपहार।
पर क्यूं दिल बहलाने का सामान समझ लेते हो तुम,
क्यूं भूल जाते हो इन्हीं के गोद में पल कर बड़े हुए हो।
कभी गर्भ में खामोश कर देता है जमाना,
तो कभी परंपरावादी जंजीरों में बांध देता है।
आखिर कब तक दोगे सजा,
नारी हूं कोई गुनाह तो नहीं।।-
क्यों कहते है
दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में
घर चलाने की डोर हैं.-