QUOTES ON #नजदीकियां

#नजदीकियां quotes

Trending | Latest
25 JAN 2018 AT 13:24

दूरियां अब इतनी हो गई हैं कि रह-रह कर
सिर्फ़ तेरी ही गलतियां याद आती हैं |

शिकवा भी क्या करू ज़िन्दगी से
सारी नजदीकियां सिर्फ़ तेरी बातें याद दिलाती हैं |

-


8 OCT 2020 AT 16:49

कभी दूरियां तो कभी नजदीकियां आती है हमारे बीच।
कभी अश्क तो कभी खुशियां आती हैं हमारे बीच।
देख कर भी अनदेखा ना जाने क्यों कर देते थे हम,
जो जुड़ रहे थे पन्ने नजदीकियों के हमारे बीच।

-


1 DEC 2020 AT 11:46

दूरियां बढ़ा लेना ही बेहतर है शायद
नजदिकियों से अक्सर बात बढ़ जाती है।
- Saba Gulnar

बेकार है वो नजदिकियां ग़र फ़ासले दिल में हो
वाजिब है उन रिश्तों का टूट जाना ही
ग़र करीब होते हुए भी दिल में जगह ना हो।
- Silent Eyes

ग़र चुभती है तुझे मेरी नजदिकियां
जा बढ़ा लेते है तुझसे दूरियां।
- Ataullah Kadak

-



कुछ फासले ऐसे भी होते है जनाब....

जो तय तो नहीं होते मगर...

नजदीकियां कमाल की रखते हैं।

-


13 JUL 2020 AT 13:25

नजदिकियां होते हुए भी हम फासलों में कैद है ।
आजादी होते हुए भी हम अपनी हदों में कैद है।।

-


27 MAY 2020 AT 22:22

उस अजनबी से पूछना ना भूलना,
उसे अपने से दूर जाता ना देखना,
आया है तेरे करीब,आया है तेरे करीब , तो उसे रहने देना ये,ये खुदा की रहमत ही होगी,जी जनाब ये खुदा रहमत होगी।

-


25 APR 2019 AT 20:19

हौसला तू ख़ुद का बुलंद रखना,

ना जानें कब तुझे वो छोड़ दे!!

-


27 DEC 2019 AT 21:23

मुझे दुख है कि तुम दूर रहते हो
पर खुशी इस बात कि है दूर हो के भी मेरे सबसे करीब हो।

-


1 JUL 2017 AT 22:58

नजर में कुछ अलग ही नज़ारे आ गये...
जब देखा हमनें नजदीकियों से!!!

-


17 JUL 2020 AT 13:05


नजदिकियां आऐ तो एतिबार बरकरार रखना।
अगर आ भी जाए दूरियां तो प्यार बरकरार रखना ।।

-