दूरियां अब इतनी हो गई हैं कि रह-रह कर
सिर्फ़ तेरी ही गलतियां याद आती हैं |
शिकवा भी क्या करू ज़िन्दगी से
सारी नजदीकियां सिर्फ़ तेरी बातें याद दिलाती हैं |
-
कभी दूरियां तो कभी नजदीकियां आती है हमारे बीच।
कभी अश्क तो कभी खुशियां आती हैं हमारे बीच।
देख कर भी अनदेखा ना जाने क्यों कर देते थे हम,
जो जुड़ रहे थे पन्ने नजदीकियों के हमारे बीच।-
दूरियां बढ़ा लेना ही बेहतर है शायद
नजदिकियों से अक्सर बात बढ़ जाती है।
- Saba Gulnar
बेकार है वो नजदिकियां ग़र फ़ासले दिल में हो
वाजिब है उन रिश्तों का टूट जाना ही
ग़र करीब होते हुए भी दिल में जगह ना हो।
- Silent Eyes
ग़र चुभती है तुझे मेरी नजदिकियां
जा बढ़ा लेते है तुझसे दूरियां।
- Ataullah Kadak-
कुछ फासले ऐसे भी होते है जनाब....
जो तय तो नहीं होते मगर...
नजदीकियां कमाल की रखते हैं।-
नजदिकियां होते हुए भी हम फासलों में कैद है ।
आजादी होते हुए भी हम अपनी हदों में कैद है।।-
उस अजनबी से पूछना ना भूलना,
उसे अपने से दूर जाता ना देखना,
आया है तेरे करीब,आया है तेरे करीब , तो उसे रहने देना ये,ये खुदा की रहमत ही होगी,जी जनाब ये खुदा रहमत होगी।-
मुझे दुख है कि तुम दूर रहते हो
पर खुशी इस बात कि है दूर हो के भी मेरे सबसे करीब हो।-
नजर में कुछ अलग ही नज़ारे आ गये...
जब देखा हमनें नजदीकियों से!!!-
नजदिकियां आऐ तो एतिबार बरकरार रखना।
अगर आ भी जाए दूरियां तो प्यार बरकरार रखना ।।
-