QUOTES ON #देसी

#देसी quotes

Trending | Latest
7 APR 2019 AT 20:37

जो सुकून नही मिला मुझे विदेशी जूतों में ,
वो सुकून मिला मेरी बूढ़ी माँ की हवाई चप्पलों में !!

-



मर-मर के उनके इश्क़ में हम इस क़दर जीते हैं
इश्क़ में टूटे हुए दिल को गम के धागों से सींते हैं
अब तक बहुत पैसा बर्बाद किया इंग्लिश पीने में
अब तो अपने गांव के ठेके से देसी ठर्रा पीते हैं

-


6 JAN 2020 AT 14:44

सुन छोरे.....
हक😉 तो इतना है कि मैं👉 तुझे तुझसे चुरा लू🤩
पर❤ क्या है ना कि मुझे👩‍💼 चोरी आती नहीं🙅।

-


28 NOV 2020 AT 14:00

म्हारे भरतार थारे हाथ की बनी चाय की तारीफ करणी मने आती कोण्या...
और क्या करूं
औऱ क्या करूँ
म्हारी माँ के अलावा किसी और के हाथ की बनी रोटी
मने पसन्द कोण्या...😍😍

-


7 JUL 2020 AT 17:12

छोरी बोली
तू बुरा ना मानिये पर
तेरा Style तो जम्मा इ Desi लागै सै,
मैं बोल्या अक बावली इस बात का इ तो
Attitude😏 सै _म्हारे म...!!

-


29 JUL 2017 AT 23:24

महफ़िल सजी हो बेवफाओं की और ज़िक्र तेरा न हो......
यह तो वही बात हो गयी कि शराब हो देसी मगर उसमें नशा न हो

-


31 MAY 2020 AT 11:46

स्टार्ट अप
शब्द में बोलना आसान है
मगर आज की अमीर पीढ़ी
ब्राॅण्ड देखती है
यकीन मानिये
उत्पाद की लागत तक नहीं निकलती

-


23 JUL 2020 AT 22:29

मुझे नहीं पता कैसे बनाएं किसी अपने को अपना..
हम तो खुद हार बैठे हैं दिल अपना वो उसको.. जिस का हजारों लोग लेते सपना..

-


11 MAR 2019 AT 11:53

अब हमें बिन लोगन पें बड़ी गुस्सा आवत है
.
जो व्हाट्सएप्प पें 3 साल पुराने चटकोला डालेंगे
और बोल्त हैं कि
ग्रुप काउको होए लेकिन धमाको हमई करेंगें।
😝😝😂कोऊ समझो जा भाषा कों।😝😝😂

-


19 JUN 2021 AT 11:07

प्यार की मिसाल होते थे हम गांव वाले,
लगता है मेरा मेहबूब शहर जाके आया है।

-