Covid-19
तुम तो छुपे बैठे हो
पीछे घर की दीवारों के
वह भी तो हैं जो भूखे बैठे हैं
एक-एक निवालों के-
अपनेपन की दीवारों को खड़ा देंख कर,
नफरत खुद-ब-खुद अलविदा हो गई..!!
Apnepan ki deewaro ko khada dekh kar nafrat khud ba khud alvida ho gaye..!!-
दीवारों को दर्द सुनाया करता हूं
सुना है दीवारों के भी कान होते हैं।-
दीवारें....?
दीवारें दूरियाँ पैदा किया,
करतीं हैं रिश्तों में।
कि अक्सर तल्खियाँ आ जाया,
करती हैं रिश्तों में।
दीवारों ही की खातिर तो,
मुलाकातें नहीं होती।
Read my Caption's-
दीवारों की सीलन को तो पुताई ने छिपा दिया,
चेहरे की इन चोटों को वो सबसे छिपाए कैसे..??-
परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था कि.............
परीक्षा कक्ष की छत में...
कितने जाले है,
कहां कहां प्लास्टर उखड़ गया है, दीवारों में दरारें कितनी है
😎😂😝😜😂😎
स्कूल की यादें-
ढूंढो के मुझे तुम किताबों और तस्वीरों में
तुमसे बिछड़ना तो पहले ही लिखा था तकदीरों में l
भीड़ ही भीड़ होगी जहाँ भी तुम जाओगे
इंसान नहीं मिलेगे तुम्हें मन्दिर मस्जिद फकीरों में l
कभी जो हिज्र की रात तुम्हें सताने लगे
तो खो जाना याद करके चमकते हुए सितारों में l
अपने दामन को बेदाग रखने के लिए
लाज शर्म की नीव रखना अपने घर की दीवारों में l-
उन बेजुबान दीवारों से क्या"
अपना दर्द बताना जो खुद
अपना दर्द किसी को
बता नहीं सकतीं !!-
खाली कमरा और मै
कुछ यूं तेरी यादों से भर जातें है
दीवारो पर तेरे अक्स नज़र आते है-