मुझे अब ढूंढ़ने की कोई जरूरत नहीं
हम खुद किसी एक के दिल का किरायेदार हूँ !!
vip....-
कुछ लोग भूल गये है मुझे अरसो से ,,
लग रहा है याद करेंगे मेरे अर्थी जाने पर !!
vip....-
मैने सोचा था की हम तेरे नहीं हो सके तो क्या हुआ तेरी ख्याल तो जिंदगी भर रख सकता हूँ , मैने ऐसा कौन सी पाप के भोगी हो गये कि तेरे जाते-जाते चेहरा भी नहीं देख सका ।।
I miss you
😪 VIP 😪-
कोई गलत नहीं लिख रहा हूँ !
एक लङकी दो घरों को अंधेरों को दूर करती है !!
1___ जहाँ जन्म लेती हैं (पिता के घर)
2___ ससुराल (पति के घर)
औरत हो या बेटी बहन उनका मर्यादा बनायें रखें आप
💛🙏🇮🇳🙏💛-
कोई जिस्म पर अटक गया तो कोई दिल पर अटक गया ___
इश्क उसका मुकम्मल हुआ जो रूह पर अटक गया !!-
मेंरे लिए कोई और नहीं
तुम कहो तो रात में
तुम्हे देखने उल्लू
के रूप में आ जायेंगे !!-
आप सभी को
धनतेरस और धनवर्षा कि हार्दिक शुभकामनाएं
💫💫💫💫
आज कुछ उधार दे नहीं सकता
लेकिन अपना बात उधार दे सकता हूँ !!
🤣🤣🤣🤣
आप को लेना हैं जी-