दिल से ज्यादा और कितने करीब रखूं तुम्हें
इस दिल में रखने के बाद भी तुमसे ये दिल नहीं भरता-
जो लोग दिल... के करीब होते हैं,
अक्सर उनके शहर बेहद दूर... होते हैं..!!
- शशांक भारद्वाज...-
दिल के इतने करीब हो जाते हैं जिनके
बिन जीना नामुमकिन सा लगता हैं....-
कुछ दोस्त के दिल के इतने करीब होते है,
उनके भरोसे आप बहन छोड़ सकते हो,
पर GF नहीं-
😜😜😜😂😂😂🤣🤣🤣-
जो किताब आंखों के सबसे करीब रखी होती है
उस किताब के अक्षर साफ साफ दिखाई नहीं देते!
बिल्कुल वैसे ही जिस व्यक्ति को हम हमेशा अपने ' दिल '
के पास रखना चाहते हैं
असल में वो तो कहीं दूर अपना घर बनाए बैठा होता है।।-
तू दूर भी रहे तो भी दिल के पास ही है..,
हर रिश्ते को मोह की डोर से नही बाँधते!-
बेचैनी में भी एक अलग ही सुकून का एहसास है।
जब-जब दुनिया से दूर हुई, तब-तब पाया कि तू पास है।।-
तुम्हें इसलिए नहीं बताया
जानते हैं थोड़े भुल्लकड़ हो तुम
बिन बताए ही सब कुछ है जताया
क्योंकि दिल के करीब होने लगे हो तुम-