दिखावे की दुनिया, दिखावे की खुशियां
दिखावे का हमदम, दिखावे का साथी
दिखावे की रस्मे, दिखावे की कसमें
दिखावे में हँसती है पागल वो लड़की
-
दिखावे की दुनिया है यारों.....
यहां इंसान की शक्ल में हैवान रहा करते हैं
जो इंसानियत को शर्मशार कर,
मासूम लड़कियों की इज्ज़त से खेला करते हैं।
-
इस दिखावे की दुनिया में
एक दिखावा मैं भी करती हूँ
अपने चेहरे पर एक झूठी .
मुस्कुराहट ले कर मैं भी घुमती हूँ-
आजकल प्यार पाना इतना आसान नही है ऐ 'अजनबी'!
उसके लिए दौलत, शोहरत, और खूबशूरती होनी चाहिए।-
Ye duniya hai mere dost ,chahre pe Khushi Dil me gam rakhna padta hai....DUNIYA
-
दिखावा इतना क्यो करती है दुनिया,
अंदर से तो सबमे एक शैतान बसा है।-
चंद लम्हों का प्यार है वो जो दौलत शोहरत और खूबसूरती से किया जाता है
प्यार तो वो है जो बिन बोले नजरों से दिल में उतर जाता है।-
नकाब के पीछे नकाब लगाए हुए हैं लोग,
.
.
और कहते रहते हैं की खुला किताब हूं मैं।-
सब छल दिखावे की दुनिया है ,
कोई किसी का हमदर्द नहीं ,
झूठी उम्मीद की बातें हैं ,
दिल से खेलना जैसे सबकी रुचि है ,
सच्चे दिलवालों की कोई जगह नहीं ,
ना कोई मोल यहाँ,
इंसान की ख़ुद्दारी जैसे मिट सी यहाँ ,
हँसी आती है ऐसे पीढ़ी पर ,
रोके कोन इन सबको यहाँ ,
विश्वास इनके लिए धूल के बराबर यहाँ ,
हिम्मत सबकी घमंड में चूर यहाँ ,
क्या सिखायें हम अपने आनेवाले पीढ़ी को
ये है ऐसा एक सवाल जिसका जवाब है कहाँ ।।।।
-
सच्चे दोस्त की तलाश में, ज़ख्म हमें भी मिले...
क्या पता दोस्ती हमारी, अपनी तलाश मुक़म्मल कर दे...-