Deeksha Tiwari  
221 Followers · 147 Following

read more
Joined 1 June 2018


read more
Joined 1 June 2018
26 DEC 2019 AT 12:42

अभी भी कुछ एहसास बाकी हैं
सीने में कुछ सांस बाकी हैं
हम लिख ना सके उतना
जितने कि दिल में जज्बात बाकी हैं।

-


20 AUG 2019 AT 21:44

वो कहते हैं कि छोड़ दो बचपना
हम डरते हैं कि बचपने के साथ तुम्हें पाने की बच्चों वाली जिद खत्म ना हो जाए।

-


24 JUN 2019 AT 23:20

मेरा हर आंसू पिया है तुमने मेरे दोस्त बन कर
तुझसे इश्क क्या हुआ तुम्ही आंसू बन गए।

-


24 JUN 2019 AT 23:12

हर एक पल मर रहे हैं हम
तुझसे दूर होने के डर से

-


27 APR 2019 AT 16:46


25 APR 2019 AT 17:59

हम तो उस दर्द में भी मुस्कुरा देते हैं
जिस दर्द की वजह तू है।

-


25 APR 2019 AT 15:50

हॉ माना के अब किसी और के हो गए हैं हम।
जब तेरे थे तब भी तो तू हमारा ना हुआ।

-


24 APR 2019 AT 11:01

कह तो दोगे मुझे बेवफा भरे जमाने में
पर अपनी वफा का यकीं दिलाओगे कैसे।
मान लेगा जमाना तुम्हारे इस झूठ को
पर अपने दिल को समझाओगे कैसे।।

-


24 FEB 2019 AT 7:12

इश्क को गम समझते थे तेरे आने के पहले
प्यार क्या है जाना तेरे आने के बाद।

-


8 FEB 2019 AT 8:57

शामिल हो जा मेरी जिंदगी में अब कुछ इस तरह
के लोग जाने मुझे तेरे ही नाम से।
कट रहे हैं जो लम्हे तेरे बगैर
अब लगते हैं कुछ बइमान से।।

-


Fetching Deeksha Tiwari Quotes