QUOTES ON #दादा_आप_मेरे_सबसे_अनमोल_रत्न_हो

#दादा_आप_मेरे_सबसे_अनमोल_रत्न_हो quotes

Trending | Latest
4 SEP 2020 AT 23:46

देखकर दर्द बुढ़ापे का दादा अक्सर टूट जाता है
बैठता है जब पोता कन्धे पर वो जवां हो जाता है

-



मै अच्छा तो बन जाऊं
पर किसके लिए बनू
सुना है अच्छे लोग भगवान को
बहुत प्यारे होते है
अक्सर भगवान उन्हे जल्दी अपने पास
बुला लेते है
Miss u dada ji😭

-


27 JAN 2022 AT 10:28

सारी दुनिया का प्यार मिला के देखा ,
पर आपके जाने का गम कही ज्यादा हैं दादा जी....

🥺Miss you...🙏

-


4 APR 2020 AT 15:58

रोता हूं रोज दादा,
जब भी तेरी याद आती है..!!
लौट कर आ जाना दादा,
यह उलझन भरी दुनिया मुझे डराती है..!!

देख कर तेरी फोटो पर हार दादा,
मेरी हर एक धड़कन तड़प जाती है..!!
लौट कर आ जाना दादा,
तेरे हाथ वाली लाठी तुझे बुलाती है..!!

जिस पर तू रोज घुमाया करता था,
वो ज़र खायी साईंकिल तुझे बुलाती है..!!
लौट कर आजा ना दादा,
बचपन वाली सारी याद बहुत सताती है..!!

दादा तू तो शक्तिमान है मेरा,
जिसका आगे सारी बुराई भी हार जाती है..!!
लौट कर आ जाना दादा,
सपनों में भी तेरी आवाज ही सुनाई अाती है..!!

-


23 APR 2020 AT 21:57

ऐ ग़मे जिन्दगी
जरा ठहर कुछ पल के लिए
बीते कुछ खुशी के पलों को याद‌ करने का कुछ समय तो देना
दादाजी की उंगलियों को पकड़
वो गिरते-सम्भलते चलना
तो उनके बांहों के झूले में
वो झूला झूलना
दादाजी के वो क़िस्से कहानियां सुनना
तो उनके साथ उनके ही कांधे पर बैठ
वो मेला धुमना
ऐ ग़मे। जिन्दगी
जरा ठहर जा
जरा ठहर जा

-


4 NOV 2019 AT 22:00

आज भी मेरी आँखे भर आती है
जब आपकी याद आती है
आज भी मैं रो देता हूँ दर्द छुपाकर
जब आपकी याद आती है
आज भी तरस जाता हूँ मैं कंधे पर बैठने को
जब आपकी याद आती है
आज भी तरस जाता हूँ मैं आवाज सुनने को
जब आपकी याद आती है
आज भी बैलगाडी पर बैठकर घुमने को तरस जाता हूँ
जब आपकी याद आती है
आज भी चोकलेट के पैसे मांगने को हाथ बढा लेता हूँ
जब आपकी याद आती है
आज भी साथ सौने को चाहता हूँ मैं
जब आपकी याद आती है
दूर भले ही हो मुझसे मगर दिल से नहीं

miss you Dada ji...!!

-


22 MAY 2020 AT 15:18

"दादाजी "❤❤
आज मेरे दादाजी कि वर्षी है
ग्यारह साल हो गए उन्हे स्वर्ग गए
आज भी दादाजी की बहुत याद आती है
सब से उदार थे मेरे दादाजी
खुब पढ़े-लिखे थे मेरे दादाजी
पेशे से इंजीनियर थे मेरे दादाजी
पूरे परिवार का पालन-पोषण करते थे दादाजी
बहुत भोले स्वभाव के थे दादाजी
उनकी यही आदत मुझ पर गया हू मै
इसलिए भोला-भाला बनकर रह गया हू मै
हमारे जीने का सार थे दादाजी
हमारे परिवार कि खुशियो का आधार थे दादाजी
सबसे प्यारे थे दादाजी,सबसे न्यारे थे दादाजी
पता नही उस रात क्या सोच गए थे दादाजी
हार्टअटैक आने से भगवान् को प्यारे हो गए थे दादाजी
मुझे बहुत पुचकारा था एक दिन पहले दादाजी ने
मुझे खूब निहारा था दादाजी ने
बहूत छोटा था तब मै,करीब सात साल का था मै
दादाजी का बहुत ख्याल रखता था मै
ये भी ठीक रहा आप जल्दी स्वर्ग चले गए दादाजी
वरना इतना दुख आप नही सह पाते दादाजी
जिंदगी मे पहली बार किसी के जनाजे पर
मरघट गया था मै
जिन्हे विदा करने गया था वो थे मेरे दादाजी
अब तक जिन्हे याद करता हू वो है मेरे दादाजी
आप साथ नही तो क्या हुआ
हमेशा यादो मे रहेंगे आप दादाजी।।

-


8 MAY 2020 AT 13:54

"दादा"
अब सब पहले जैसा नही है यहाँ,
सब बदल चुका है,
आपके बनाये मेहनत के 'घर' मैं...
फिर भी जो यादें आपके साथ है,
वो कोई बदल नही पाया है...
"दादा" कोई चमत्कार से लौट आओ ना...
फिर से सब पहले जैसा तो नही,
पर 'घर' को पूरा करने के लिए...©AJ.Gohil

-