Gurdeep Singh   (Dêêp~Gürü)
313 Followers · 15 Following

read more
Joined 19 May 2019


read more
Joined 19 May 2019
12 MAY 2024 AT 0:08

जला रही थी कब से मुझे
यादें उसकी तेज़ाब सी थी 🍶

-


1 MAY 2024 AT 11:29

किधर जाना है तुमको
घूम फिर यही आना है तुमको
जानती हो प्यार है तुमसे
तब भी हमे तड़पाना है तुमको

-


29 NOV 2022 AT 23:33

सही ही कहा है किसी ने कि
जो होता है अच्छे के लिए ही होता है
अब जिन्दगी सकूं से चल रही है...😊



कैप्शन पढ़े..👇

-


16 JUL 2020 AT 23:33

कुछ इस क़दर वो पागल है सिर्फ़ मेरे पीछे,
कि मेरे लिए वो खुद से भी लड़ जाता है..!!
पिछले जन्म के किसी राज़ की तरह,
वो रोज़ हर सपने में सिर्फ़ मुझे ही पाता है..!!

उलझा है वो अपनी ही उलझनों में,
उलझने सारी वो मेरे साथ ही सुलझाता है..!!
गमों को छुपा कर वो खुश रहता है,
लेकिन दिल की बात सिर्फ़ मुझे ही बताता है..!!

है कुछ आदतें जो वो छोड़ नहीं पाता है,
छूटती नहीं है पर वो छोड़ना तो चाहता है..!!
कभी प्यार से तो कभी गुस्से से,
समझाता हूं मैं और वो समझ भी जाता है..!!

जैसे पतंग और मांझा हो,
कुछ इसी तरह का हमारा नाता है..!!
मां के जितना अगर दूसरा है कोई,
तो सिर्फ़ मेरा दोस्त ही मुझको चाहता है..!!

-


31 MAY 2020 AT 11:13

तू दोस्त नहीं मेरा, मेरा तो तू भाई है..!!
जमाने की हमसे और अपनी जमाने से लड़ाई है..!!

Plz read in Caption....😇🙏

-


14 JUN 2019 AT 16:55

अगर जिंदगी की राह पर चलते हुए..!!
थकावट मसूस होने लगे, और थक जाएं नज़रे तुम्हारी..!!
तो डॉक्टर को दिखाना ज़रूर, कहीं निकल ना जाए कोई बड़ी बीमारी..!!

-


5 MAY 2021 AT 20:05

दोस्ती और मोहब्बत का तराजू
एक समान होता है ये माना था मैने
लेकिन दोस्ती बड़ी होती है
इस हकीक़त को जान लिया है मैने

-


26 APR 2021 AT 21:18

जो आपको अनदेखा कर रहे हैं उनको जाने दो...

आप से बाते करने को तरसेंगे वो ज़रा वक्त आने दो...

और सोचो शांत मन से कि जो होता है सही होता है...

इसलिए जिसको आना है आने दो जिसको जाना है जाने दो...

-


25 APR 2021 AT 22:48

माना कि तुम व्यस्त हो
हमें अनदेखा कर के किसी और में मस्त हो
हमें आपका ये जुल्म भी चलेगा
बोल लिया करो हम से भी पूरे दिन नही थोड़ा कम भी चलेगा

-


25 APR 2021 AT 19:27

ताबीज़ बांध लू ताकि उसकी यादों से छुटकारा मिल जाए
एक ताबीज़ फालतु ले लूं शायद कोई बेचारा मिल जाए

-


Fetching Gurdeep Singh Quotes