जला रही थी कब से मुझे
यादें उसकी तेज़ाब सी थी 🍶-
बनाने में भरोसा रखता हूं..!!
क्योंकि आसानी से हार
मान लेने में कोई मज़ा नही... read more
किधर जाना है तुमको
घूम फिर यही आना है तुमको
जानती हो प्यार है तुमसे
तब भी हमे तड़पाना है तुमको-
सही ही कहा है किसी ने कि
जो होता है अच्छे के लिए ही होता है
अब जिन्दगी सकूं से चल रही है...😊
कैप्शन पढ़े..👇-
कुछ इस क़दर वो पागल है सिर्फ़ मेरे पीछे,
कि मेरे लिए वो खुद से भी लड़ जाता है..!!
पिछले जन्म के किसी राज़ की तरह,
वो रोज़ हर सपने में सिर्फ़ मुझे ही पाता है..!!
उलझा है वो अपनी ही उलझनों में,
उलझने सारी वो मेरे साथ ही सुलझाता है..!!
गमों को छुपा कर वो खुश रहता है,
लेकिन दिल की बात सिर्फ़ मुझे ही बताता है..!!
है कुछ आदतें जो वो छोड़ नहीं पाता है,
छूटती नहीं है पर वो छोड़ना तो चाहता है..!!
कभी प्यार से तो कभी गुस्से से,
समझाता हूं मैं और वो समझ भी जाता है..!!
जैसे पतंग और मांझा हो,
कुछ इसी तरह का हमारा नाता है..!!
मां के जितना अगर दूसरा है कोई,
तो सिर्फ़ मेरा दोस्त ही मुझको चाहता है..!!-
तू दोस्त नहीं मेरा, मेरा तो तू भाई है..!!
जमाने की हमसे और अपनी जमाने से लड़ाई है..!!
Plz read in Caption....😇🙏-
अगर जिंदगी की राह पर चलते हुए..!!
थकावट मसूस होने लगे, और थक जाएं नज़रे तुम्हारी..!!
तो डॉक्टर को दिखाना ज़रूर, कहीं निकल ना जाए कोई बड़ी बीमारी..!!-
दोस्ती और मोहब्बत का तराजू
एक समान होता है ये माना था मैने
लेकिन दोस्ती बड़ी होती है
इस हकीक़त को जान लिया है मैने-
जो आपको अनदेखा कर रहे हैं उनको जाने दो...
आप से बाते करने को तरसेंगे वो ज़रा वक्त आने दो...
और सोचो शांत मन से कि जो होता है सही होता है...
इसलिए जिसको आना है आने दो जिसको जाना है जाने दो...
-
माना कि तुम व्यस्त हो
हमें अनदेखा कर के किसी और में मस्त हो
हमें आपका ये जुल्म भी चलेगा
बोल लिया करो हम से भी पूरे दिन नही थोड़ा कम भी चलेगा-
ताबीज़ बांध लू ताकि उसकी यादों से छुटकारा मिल जाए
एक ताबीज़ फालतु ले लूं शायद कोई बेचारा मिल जाए-