एक अनसुने गीत सुनाऊं
चलो मैं तुम्हे जिंदगी बताऊं
हां मैंने भी कभी प्यार किया था
दुनिया के सामने उससे इजहार किया था
फिर वो मेरा दिल तोड़ गई
दुनिया के भीड़ में अकेला छोड़ गई
कोई नही ये दुनिया का दस्तूर है
जो यहां राम है सिर्फ उसी का
कसूर है
वर्ना दानव तो आज दुनिया में राज करते है
उसकी झूठी मुस्कान के सब मरते है
फिर एक ऐसा दिन आता है
सब खत्म हो जाता है
दानव अपनी ख्वाहिश पूरी करने के
लिए होटल तक ले जाता है
💔💔💔💔😢😢😢-
Motivate please do like and subscribe my channel if you like ... read more
ख्वाब के रास्ते निराला है
तुम साथ चल पाओगे क्या
ख्वाब अगर हकीकत हुआ
तो दुनिया को समझाओगे क्या
मै तुम्हे ख्वाबों में मांगा
क्योंकि हकीकत से डरता हूं मैं
अब हकीकत तुम्हे पता है
तो बोलो अब मेरे ख्वाबों में
आओगे क्या❤️❤️😀😀-
इश्क होने के बाद
क्यों इतराते है लोग
इश्क में बर्बाद होने से
कहां बच पाते हैं लोग
💔💔💔-
सुबह की किरण मन बहलाती है
आंखो मे सपने हजार लाती है
धीरे धीरे दिन चढ़ता है
और जिंदगी की हकीकत
से ये रूह टकराती है
और आखिर शाम तक
हार कर ये मन बैठ जाती है
😢😢😢😢💔-
मुफ्त में यहां कुछ नही मिलता है
एक सांस लेने के लिए
एक सांस छोड़नी भी पड़ती है
-
दिन भर के थकन के बाद
ये रात आती है
और ये भी उस बेवफा की
याद में बीत जाती है
😢😢😢-
ये मुस्कुराते चेहरे के
आशिक है लोग
कभी बेरंग जिंदगी की
कहानी किसी ने नही सुनी-
वो सोया था उठ गया
क्या कहा ख्वाब था टूट गया..
इसमें चकित क्यों होते हो
अगर मैं कहूं वो बेवफा था रूठ गया
-
कभी वो भी
किसी की चाहत होगी
कभी उसे भी किसी की आदत होगी
आज जिसे देह के व्यापार
में पाए हो
कल वो भी किसी के बेटी होगी
इस फरेब की दुनिया में खो गई वो
कभी आशिक तो कभी अपनो
के ख्वाहिसों में बह गई वो-
आज नही तो कल होगा
एक दिन ऐसा पल होगा
जिस दिन हमे मुकाम मिलेगी
हमारे इश्क को भी
नाम मिलेगी
-