सूरज सा धमकता चेहरा तुम्हारा
तेरे आने से हुआ
मेरे जीवन में उजियारा
इतनी सादगी इतनी प्यारी मुस्कान
देख तेरी तस्वीर को
सबकुछ भुला बैठा है ये इंसान
बातों ने तो जीत लिया था दिल
देख तेरी तस्वीर को आज
मै पूरा हो गया कंगाल
प्रकृति सा सुंदर मन
उच्च विचार सादा जीवन
देख तेरी तस्वीर को
खिल उठता है मेरा मन
दिल के कोरे कागज पर
जब खींचता हूं कुछ लकीरें
देखता हूं गौर से
बन जाती है तेरी तस्वीरें-
वो कहते थे हमसे रुखसत न होंगे कभी,
दूर न होंगे तुमसे राहो से छूटकर कभी,
इनाम ये वफ़ा कुछ ऐसा मिला हमे मोहोब्बत में,
एक पल में तन्हा कर गए मुड़कर न देखा कभी।
-
तेरी मोहब्ब्त मिली मुझे तू मेरा आईना हो गया
वरना खुद से बिछडे हुए मुझे तो जमाना हो गया-
तेरी आँखों मे डूबकर जहा भूल जाती हु,
ऐसा नशा है इनमें के मदहोश हो जाती हु।💖
-
चाहती हूं तुझको बहुत
पर अपनों के हाथों मजबूर हूं
मै किसी और की भले ना हो पाऊं
पर तेरी तो मै जरूर हूं-
तेरी मोहब्बत ने शायर बना डाला।
हम तो अच्छे खासे गायक थे।
गायक से शायर बना डाला।
तेरी मोहब्बत ने मुझको माहिर बना डाला।
तेरे लिए शायरी लिखते लिखते ।
गायक के साथ शायरी लिखने के कबिल बना डाला।
-
काश तू जाते वक़्त दे जाता मेरे सवालों के जवाब,
तो शायद मैं भी उसी मोड़ पे तेरी राह ना तकती।
गर तूने गिनाई ना होती मुझमे हज़ारों कमियाँ तो,
शायद आज मैं खुद की नज़रों में तो यूँ ना गिरती।-
हज़ारों गिले-शिकवे,
कई सालों की घुटन,
फिर,
आपकी एक मुस्कान,
और सब रफ़ा दफ़ा।
-
हुई है कय बार लड़ाई तुझसे
पर कम हुई ना मेंरी मुहब्बत तूझसे....
आते हो जब-जब करीब तुम
हो जाते है हम तुममें ही गुम....
मुहब्बत में तेरी अजब सा ही नशा है
तू मेरी रग-रग में जाने कैसे बशा हैं...
माना कि भूल सकती हूँ मैं खुद को
पर नही भूल सकती एक पल भी तुझको...
Aarzu-Singh ❤️
-
तेरे इश्क़ में देख ये कैसा हाल बनाएं बैठे है,
अपनी आंखों में तेरे ही सपने सजाए बैठे है।
बिखरे है बाल,पर चेहरे पे चमक है इश्क़ की,
बस कुछ यूँ हम तुझको खुद में छुपाये बैठे हैं।-