उसके होंठो में वो जाम है
वो एक शराब है..
उसे इश्क कहूं या नसा
वो चढ़ता लाजवाब है..-
अपने दिल में छुपे जज्बातो को❤️ लिखती हूं।
अरे वो बहुत बेमिसाल है
उसे मैंने भी पढ़ा है...
वो बहुत खूबसूरत किताब है!-
उसे किसी तालुक नाते में न जोड़िए
वो जा रहा है दूर उसे और मत रोकिए-
नया शहर नई वादियों में जाना चाहता हूं
मंजिलों को मुकाम तक ले आना चाहता हूं
सपनो को पूरा करने का हुनर दिखाना चाहता हूं
मैं सफर करके अपनी मंजिलों को पाना चाहता हूं
घर से दूर घर की यादों में वक्त बिताना चाहता हूं
घर वापस आंखो का तारा बन कर ही आना चाहता हूं
माना की अभी मंजिलों के सफर में हूं मगर.....
मैं सबको कामयाबी का हुनर दिखाना चाहता हूं
-
माना की राज राज है...
हर बात बताई नही जाती!
मगर ये जान लो जाना...
हर बात छुपाई नही जाती!
लाख कोशिशों के बाद भी...
झूठी तालीम काम नही आती!
सच को गवाही की जरूरत नही...
और झूठ को गवाही देनी है पड जाती!-
तेरा दीदार हो जायेगा!
आंखो को सुकून आयेगा!
दिल में तेरे इल्म हो अगर!
तू मेरे इश्क को समझ पाएगा!
कलमा लिखूं या दुआएं कबूल करू..
तू मेरा हो जाए ऐसी गुजारिश कहा करू..-
तुमसे मिल कर जाना तुमको जाना था
तब इस दिल का ना कोई ठिकाना था..
मोहब्बत करना ना दिल को गवारा था
मैं परेशान और दिल भी बेसहारा था...
तुम्हें देख मोहब्बत पे यकीन आया था
दिल पागल और बेचैन हो आया था..
-
दोस्ती✍️😊
कुछ दोस्त दूर गए कुछ ने साथ छोड़ रखा है...
मैने सबकी दोस्ती का सारा हिसाब रखा है...
दोस्ती गहरी करने को हम भी कर ले यारो...
दिखावे की दोस्ती हमसे निभाई नही जाती है..
दोस्ती भी अब मतलब से ही निभाईं जाती है
और सच्ची दोस्ती कही दिखाई नही देती है..
श्रुति
-
मंजिल तक जाना आसान कहा होता है....
कुछ खो कर तब मंजिल को पाना होता है
मंजिल तक जाना अगर आसान ही होता
फिर खो कर ही क्यों कुछ पाना होता है....
-