QUOTES ON #तलवेचाटना

#तलवेचाटना quotes

Trending | Latest
5 DEC 2020 AT 16:47

तरक्की की फसल हम भी काट लेते
थोड़े से तलवे अगर हम भी चाट लेते

बस मेरे लहजे मे जी हुजूर ना था
ईसके अलावा मेरा कोई कसूर ना था

अगर पल भर को भी मैं
बे-जमीर हो जाता
यकीन मानिये मै कब का आमिर हो जाता

—Keshav sharma

-


20 MAR 2021 AT 11:05

दुनिया को तलवे चाटने का शौक है,
हम इस शौक का ख्याल रखेंगे।
जल्दी ही आज नहीं तो कल
शौक पूरा करने का मौका जरूरी देंगे।

🙊🙉🙈

-


11 SEP 2021 AT 20:08

मैंने काटने वाले को भी चाटते देखा है ,
तभी समझ गया था मतलब कितना बड़ा होता है ।

-


20 DEC 2021 AT 19:03

किसी के तलवे चाटना मेरी फ़ितरत नही
सभी इंसान है 'विवेक' कोई ख़ुदा नही॥

-


3 SEP 2020 AT 0:51

अब खुलकर आने का वक़्त हो गया,
गद्दारों को बताने का वक़्त हो गया।

ये भारत तुम्हारी जागीर नहीं,
ये उनको समझाने का वक़्त हो गया।

फैसले तुम्हारे और मर्जी भी तुम्हारी
हम मंदिर का घंटा है क्या, ये बताने का वक़्त हो गया।

क्या समझा है टुकड़ों मै बट जाएंगे,
अभी जिंदा है हम, ये बताने का वक़्त हो गया।

खाओ बिस्कुट तुम या तलवे चाटो किसी के,
गद्दारों को, राह दिखाने का वक़्त हो गया।

¶विशाल गायकवाड

-


14 JUL 2019 AT 22:15

तरक्की की फसल हम भी
काट लेते....!
थोड़े से तलवे अगर हम भी
चाट लेते...!

-



कुछ लोग तलवे चाटने को वफादारी समझते हैं,
उन्हें कह दूं इसे वफादारी नहीं डर की पूजा कहते हैं।

-


9 FEB 2020 AT 8:13

खून जब उनका पानी हो चला है,
तो सत्य समझाना बेईमानी हो चला है,
तलवे चाटना अब आदत है उनकी,
इतिहास भी उनका कहानी हो चला है ।

-


16 JAN 2022 AT 12:52

✍️sam_thgts👌

-


8 AUG 2024 AT 10:23

अहंकार से अंधे लोग किसी से मदद लेते वक्त भी अपना अहम नहीं छोड़ते। फ़र्क सिर्फ़ ये है कि, उस वक्त वो खुद से कम वालों को ऊपर से भी ऐटिट्यूड दिखाते हैं और ज्यादा वालों के सामने तलवे चाटने जैसा मुंह बनाते हैं।

-