कुमार आज़ाद   (कुमार आज़ाद)
1.9k Followers · 288 Following

read more
Joined 3 May 2018


read more
Joined 3 May 2018

हनुमज्जयन्त्याः शुभकामनाः

बुद्धिमन्तं गुणागारं ज्ञानवन्तं महाकपिम्।
भक्तशिरोमणिं देवं भूयो भूयो नमाम्यहम्।।

बुद्धिमान, ज्ञानवान, गुणनिधि,
भक्त शिरोमणि देव महाकपि
हनुमान् को बारम्बार
प्रणाम करता हूँ।

-



महावीरजयन्त्याः
शुभकामनाः

-



सरल सुखद सुन्दर शुभद,
सात्विक सत्य विचार।
शब्द सरित सागर बहे,
रचे नया संसार।।

-



तेरा मुझसे रहा न कोई वास्ता
फिर भी देखें ये आँखें तेरा रास्ता
रंग खुशियों के कम थे खतम जो हुए
आंसुओं से लिखी प्यार की दास्तां

-



किसी ने एक प्रेमी से पूछा - प्रेम क्या है?

प्रेमी ने उत्तर दिया - प्रेम प्रतीक्षा है।

उसने फिर पूछा - क्या प्रतीक्षा मिलन की?

प्रेमी ने कहा - मिलन की नहीं, मृत्यु की।

-



अमर बलिदानियों को कोटिशः नमन

देश धर्म की रक्षा में, जो अपना रक्त बहाते हैं।
प्राणों का उत्सर्ग करें, वो देशभक्त कहलाते हैं।।

-



विश्व कविता दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं

जीवन की है आशा कविता
जिजीविषा प्रत्याशा कविता
मानव की अभिलाषा कविता
इतिहास की भाषा कविता

-



कार्यक्रम समूह द्वारा किया जाता है, अतः अपेक्षाकृत सरल है। जबकि कार्य व्यक्ति एकाकी करता है, अतः कठिन है जिसे दृढ़ संकल्पित व्यक्ति ही कर सकता है।

-



तेरह ग्यारह में सदा,
लिखिए अपनी बात।
दोहा लेखन की सखे,
आज करें शुरुआत।।

-



सभी को सब
कुछ कहाँ मिलता है?
सुकून मुहब्बत तो अब
दूसरे जहाँ में मिलता है।

-


Fetching कुमार आज़ाद Quotes