QUOTES ON #तंग

#तंग quotes

Trending | Latest
9 FEB 2021 AT 19:30

मुझे तंग करने वाले तंग रह गए
फिर मुझसे मिले तो दंग रह गए
मैं ऋतु बदल गया मगर
उन लोगों पर मेरे पुराने रंग रह गए

-



बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी होती है एक बहन पर..
अपने भाई को 24/7 तंग करना !!! 😁

-


14 NOV 2020 AT 14:54

फरेबी होंठ और झूठे वादों से तंग आकर
पढ़ लिया हमने भी फातिहा मुहब्बत पर

-



शीर्षक -- ।। मेरे पास ।।

मेरा ख्याल है कि एक विशेष उम्र तक ही सब कुछ अच्छा लगता है उसके बाद तो जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है अपनों की संख्या कम होने लगती है और जीवन के आखिरी क्षण में व्यक्ति अकेला ही रह जाता होगा अगर उनके पास कुछ बचता होगा तो सिर्फ कुछ अपनों की यादें,वो भी वक्त बे वक्त तंग करने के लिए।

-


28 MAY 2020 AT 20:26

आज़ाद कर दिया 'एहसास' नज़रों से तुझको
ख़ुद से दूर करने की तो सारी काविशें तंग रह गई

-


23 JAN 2019 AT 19:22

...रंगीन फिल्म के,
...रंग हो जैसे...
...अपनी सोहबत में,
...तंग करता, मुझे वैसे...!!

-


27 FEB 2020 AT 10:23

अब तो मेरी ही जंग मुझसे ही है,

मैं मुझसे तंग हूँ...कोई मुझसे तंग है।

-


3 MAR 2019 AT 14:53

आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग है,
शुरुआत कौन करे यही सोच कर बातें बंद है !

-



ढूंढना मेरे रहस्य "शिवभक्त" उन तंग गलियों में ,
वैसे ही नहीं हंसता फिरता मैं नंग गलियों में।

-


9 DEC 2017 AT 15:02

दोस्तों की तंगी है, हम हम हुए ही नहीं..
जो तंग हो गए, वो दोस्त हुए ही नहीं..

-