मुझे तैरना नहीं आता, उसे डूबना नहीं आता।
मैं सारे समय तक डूबा रहता हूं उसमें,
वो कई घंटों तक तैरता रहता है मुझ में।-
1 MAR 2020 AT 15:39
31 JAN 2019 AT 22:25
डूबना तो चाहती हूं मैं तेरे इश्क़ में,
बस इतना बता दे कि बचाएगा मुझे?-
11 DEC 2021 AT 5:28
इस तरह तेरे इश्क में मैं खो जाऊं
कि तुम मुझे जब ढूंढने आओ
हर तरफ हर ओर बस खुद को ही पाओ।।-
25 JUN 2018 AT 14:41
अक्सर मैं डूबा रहता था कविता में
लगता है आज कविता मुझमें डूबी है-
5 JUL 2018 AT 3:13
न कोई उम्मीद बची है
न ही बचा कोई सहारा
कश्तियाँ जब डूबने लगे तो
क्या मझधार क्या किनारा-
7 AUG 2018 AT 19:54
भीतर तक तर कर जाते तेरे नयनों के तीर
डूब जाऊँ तो तर मैं जाऊँ तेरे नयनों के तीर-
1 JUN 2018 AT 20:00
यूँ तो डूबना हमें मंज़ूर नहीं लेकिन,
कौन कमबख़्त चाहता है तेरी आँखों से उभरना..-
29 AUG 2018 AT 6:23
तुमसे मिलने से पहले
दर्द में डूबा रहता था
तुमसे मिलने के बाद
तुम में डूबा रहता हूँ
जानता न था
दर्द भी खूबसूरत होता है-
20 APR 2020 AT 21:42
स्त्री तो... ख़ुद डूब जाने को तैयार रहती है,
समदंर अगर... उसकी पसंद का हो तो...!!-