Depression ,
Stress
और
Anxiety
का मूल कारण है।
👇👇👇
-
एक असंतुष्ट व्यक्ति के लिए आप मर भी जाएंगे तो वह खुश नहीं होगा वो आपके मरने के तरीकों पर भी उंगली उठा देगा मतलब आप फांसी लगा ले तो बोलेगा जहर खाना चाहिए था और जहर खाए तो बोलेगा ट्रेन के नीचे आना चाहिए था
भाड़ में जाने दीजिए ऐसे लोगो को चाहे वो कितना ही अपना क्यों ना हो जो आपको खुदकुशी करने के लिए उकसाए आपको मजबूर करे हर पल बेवजह सताए नीचा दिखाए वो आपका अपना नहीं आपका सगा नहीं कई बार खून के रिश्ते ही खुदकुशी का कारण बन जाते हैं हर हाल में खुशी चुनिए खुदकुशी नहीं-
असीमित महत्वाकांक्षाएं
हर माँ बाप चाहते हैं कि उनकी संतान कम से कम IAS तो बने ही... गौर करना कम से कम... l-
अब वह क्या हमें समझाएंगे जिनको हम कभी समझाते थे,
हां हमीं थे वो जो अंधेरे में अफताब को रस्ता दिखाते थे,
अब उनको मेरी याद में आने की भी इजाजत नहीं है
कभीजो हमसफ़र बन कर कभी जिंदगी में आते थे।।-
डिप्रेशन क्यो 🤔?पढ़े जरूर...👇👇
श्रीकृष्ण से कितना कुछ छूटा..!
पहले माँ छूटी, फिर पिता छूटे..!
फिर जो नंद-यशोदा मिले, वे भी छूटे.।
संगी-साथी छूटे..राधा भी छूटीं.।
गोकुल छूटा, फिर मथुरा छूटी.।
श्रीकृष्ण से जीवन भर, कुछ न कुछ छूटता ही रहा.!
नहीं छूटा तो देवत्व, मुस्कान और सकारात्मकता.।
श्रीकृष्ण दुःख नहीं, उत्सव के प्रतीक हैं.।
सब कुछ छूटने पर भी, कैसे खुश रहा जा सकता है यह,'श्री कृष्ण' से अच्छा कोई नहीं सिखा सकता.!
इसलिए हमेशा खुश रहें , सदा मुस्कुराते रहें.
😊❤️🙏🏻-
कहते है हर दिन एक नई शुरूआत करनी चाहिए पर कुछ नया करने जैसा नहीं लगता
-