तुम्हारे देर से आने पर मैं फ़िक्र जताता हूँ,
और मेरे देर से आने पर.. तुम शक..!❣️😊🤘🏻-
जाना है उस पार, पर समंदर गहरा है
उम्मीद की है छाव, सपनो का पहरा है 😍
तुम्हारे देर से आने पर मैं फ़िक्र जताता हूँ,
और मेरे देर से आने पर.. तुम शक..!❣️😊🤘🏻-
हर एक वक्त एक जैसा नहीं होता
और हर किसी का वक्त एक जैसा नहीं होता !!!
❣️🤘🏻😊-
मैं मोह्हबत से परहेज़ करने लगा हूँ,
हकीम ने कहा था कि तुम्हें उससे बात करने की बीमारी है..!🙄🙄-
वक्त का पता नही चलता अपनो के साथ,
लेकिन अपनो का पता चल जाता हैं वक़्त के साथ...❣️😎☝🏻-
मुहब्बत कितनी रंगीन है किसी से सुन के देखिये,
और मुहब्बत कितनी संगीन है खुद कर के देखिये..!!
❣️😎☝🏻-
जिंदगी हसीन है ऐसा सुना था ,
जिसने कहा था – उसे पेश किया जाये..
❣️☝🏻😎-
जरूरत, शोहरत, विश्वास, और रिश्ते,
सभी एक कागज के गुलाम है जिसे हम पैसा कहते है...! ❣️☺️🤘🏻-
जिसको जाना है उसे शौक से जाने दिजिए,
हाथ मत छोड़िए – रिश्ते बचाना सिर्फ आपकी जिम्मेदारी नहीं है.....❣️😊🙏🏻-
तलाश तो सिर्फ सुकून की हैं,
रिश्तो का नाम चाहे कुछ भी हो।
❣️🤘🏻😊-