Life is what we
Make It
Live It
Change It-
Nature lover
Gemes & stone lover
Lover of reading and writing
लिखा सिर... read more
In this time my biggest happiness and fear have come together in my life...
-
ये edit की हुई नहीं है...शिवरात्रि का दिन था, अचानक इस पौधे पर नजर गई, एक ही टहनी पर पत्तों का रंग अलग था एक और सूखा हुआ दूसरी और एकदम हरा... हरे रंग के भी अपने ढंग, कुछ गहरे हरे कुछ कम, पोषण तो बराबर ही मिला होगा व मौसम की मार भी, पर कुछ सूख गए कुछ और गहरे हो गए.... जीवन की एक अनूठी सी, सरल सी पर गहरी सीख मिली... आते हैं कई विचार, लोग, स्थितियां और मौसम... कुछ हमे बदल जाते कुछ में हम बदलना चाहते... जिंदगी बहुत बड़ी है, बेशुमार समझदारी पर भी कुछ नादानीयाँ भारी है पर जिंदगी चलते रहने का नाम है, यहां कोई भगवान नहीं, इंसान है.... आपके विचार आपकी शक्ति है भक्ति है जो सिर्फ आपके अपने ही हो जरूरी है
-
अपने एकदम खास से थोड़ा कटे रहना भी अच्छा है,
आपको अपने खुद के अलग वज़ूद का एहसास होना ज़रूरी है l-
When you are in a dark phase,
The light is start to come inside you..-
भागते तो सुबह शाम कामों के लिए रोज़ ही हो
कभी सेहत के लिए भी भाग लिया करो l-
तुम वो चाहते हो समझना जो तुम चाहते हो कि मैं समझूँ की तुम चाह रहे हो कि मुझसे तुम मुझी को समझ रहे हो कि मुझे समझ रहें हो तुम
ना कि वो जो मैं हूँ या चाह रहीं हूँ मुझी से या तुमसे!!!-