जो भी होगा
आज नही तो कल होगा
निश्चय निरंतर प्रेरणा है
निश्चय ही लक्ष्य को भेदना है
-
साहित्य श्री
(Ashlesha Amber)
345 Followers · 32 Following
Joined 8 October 2019
26 JUL 2024 AT 11:55
20 JUL 2024 AT 19:40
शक के पौधे को पानी डालना बंद करें
विश्वास के फूल फिर खिल जायेंगे
-
16 JUL 2024 AT 19:59
आने की इजाज़त दोगी क्या
तुम रूठ जाओ प्यार में
मनाने की इजाजत दोगी क्या
ख्वाब को हकीकत करने दोगी क्या
-
14 JUL 2024 AT 16:23
जो करना है
आज अभी करो
वक्त रुकता नही
किसी के लिए
वक्त जाया न करो
वक्त वक्त का हिसाब
लेता है वक्त आने पर
-
12 JUL 2024 AT 20:04
इश्क के इम्तिहान
जीते जीते जी
देनी पड़ती है जान
फिर भी हार जाते है
इश्क के सारे इम्तिहान
आखिर में रह जाते हैं
आंख में आंसू जीवन भर
देह रह जाती है बेजान
धरती ताकती रह जाती है
युगों युगों तक आसमान
यही है इश्क यही अंजाम-
4 JUL 2024 AT 12:29
खुद से खुश रहना
किसी से उम्मीद न करना
हर जीव से प्रेम करना
परमात्मा को प्राप्त करना
-