QUOTES ON #टाइमपास

#टाइमपास quotes

Trending | Latest
13 SEP 2021 AT 1:52

समझने वाले समझते हैं कि 'हम करते है ' टाइम पास
इससे बेहतर यह है कि ' वो अपना दिल रखें 'अपने पास

-


24 JUN 2021 AT 8:55

सब मतलबी है किसी की खास नहीं बनूंगी
अकेली मर जाऊंगी लेकिन किसी की टाइम पास न बनूंगी

-


4 JUN 2019 AT 22:54

"कॉलेज जा रही हो?'

"नहीं।"

"ऑफिस?"

"नो।"

"शॉपिंग?"

"ना।"

"घर?"

"ना भाई ना।"

"तो फिर कहाँ जा रही हो?"

"कहीं नहीं। मैं भी फ्री हूँ और मेट्रो भी, तो टाइमपास।"

-


18 AUG 2018 AT 8:17

समय भी टाईमपास करता रहता है मेरे साथ

-


22 SEP 2020 AT 10:18

लिखता हूँ शायरी या कविता तो ये मत
समझना यारों कि कोई छोड़ गयी
है मुझे या कोई बंदी मैंने
पटा रखी है ।।

कोई मिली हीं नहीं यारों मुझे आज तक
मेरे टाइप की न किसी की तस्वीर
मैंने अपने इस दिल में
बसा रखी है ।।

अरे किसी से सुना था मोहब्बत
सच्ची और बहुत खूबसूरत
होती है मगर ..

प्यार के नाम पर बस सेटिंग होती है आज
कल इसलिए दूर रहता हूँ और ये
बात मैंने अपने दिल को भी
बता रखी है ।।

-


17 APR 2021 AT 7:37

हैलो ,,,🙋
आप,,,,,,
अरे सर जी🤦आप ही ,,
हां हां आप से ही🤷बोल रहे हैं,,,,
आप अपना टाइम पास😤करने के लिए
हमें मैसेज😒करते हो।
तो प्लीज़ हमें मैसेज ना किया करो 😏
हम अकेले🤕ज़रूर हैं,,,
मगर फालतू😤बिल्कुल नहीं 😎

-


8 SEP 2020 AT 17:21

बात मानिये ये प्यार-इश्क़
-मोहब्बत कुछ नहीं
यारों बस एक
बकवास
है ।

अब ना सिद्दत है ना दर्द है
ना आँसू ना बचा
इसमें कुछ भी
खास
है ।।

अरे दो दिन में ब्रेकअप
करके कहते हैं
प्यार था...

कहते थे लोग जिसे सच्ची
मोहब्बत अब वो
सिर्फ एक
टाइमपास
है ।।

-


15 MAR 2021 AT 21:57

आजकल वो दूसरो से मिलती है,
मेरे हिस्से का प्यार अब वो उनसे करती हैं,

बताती हैं इश्क़ खूब करता था वो,
मेरी खुशी के लिए, रो पड़ता था वो,

वो आज भी हमदर्द मानती हैं मुझे,
अपने प्यार के लिए खुदगर्ज मानती हैं वो।।

-


7 MAR 2021 AT 8:36

नही टूटता दिल अब इश्क में किसी का
मालूम है दोनों को टाइमपास हो रहा है

-


27 OCT 2022 AT 15:05

वो रिश्ता निभा रहा है मुझसे
सिर्फ रातों का.....

-