समझने वाले समझते हैं कि 'हम करते है ' टाइम पास
इससे बेहतर यह है कि ' वो अपना दिल रखें 'अपने पास-
सब मतलबी है किसी की खास नहीं बनूंगी
अकेली मर जाऊंगी लेकिन किसी की टाइम पास न बनूंगी-
"कॉलेज जा रही हो?'
"नहीं।"
"ऑफिस?"
"नो।"
"शॉपिंग?"
"ना।"
"घर?"
"ना भाई ना।"
"तो फिर कहाँ जा रही हो?"
"कहीं नहीं। मैं भी फ्री हूँ और मेट्रो भी, तो टाइमपास।"-
लिखता हूँ शायरी या कविता तो ये मत
समझना यारों कि कोई छोड़ गयी
है मुझे या कोई बंदी मैंने
पटा रखी है ।।
कोई मिली हीं नहीं यारों मुझे आज तक
मेरे टाइप की न किसी की तस्वीर
मैंने अपने इस दिल में
बसा रखी है ।।
अरे किसी से सुना था मोहब्बत
सच्ची और बहुत खूबसूरत
होती है मगर ..
प्यार के नाम पर बस सेटिंग होती है आज
कल इसलिए दूर रहता हूँ और ये
बात मैंने अपने दिल को भी
बता रखी है ।।-
हैलो ,,,🙋
आप,,,,,,
अरे सर जी🤦आप ही ,,
हां हां आप से ही🤷बोल रहे हैं,,,,
आप अपना टाइम पास😤करने के लिए
हमें मैसेज😒करते हो।
तो प्लीज़ हमें मैसेज ना किया करो 😏
हम अकेले🤕ज़रूर हैं,,,
मगर फालतू😤बिल्कुल नहीं 😎-
बात मानिये ये प्यार-इश्क़
-मोहब्बत कुछ नहीं
यारों बस एक
बकवास
है ।
अब ना सिद्दत है ना दर्द है
ना आँसू ना बचा
इसमें कुछ भी
खास
है ।।
अरे दो दिन में ब्रेकअप
करके कहते हैं
प्यार था...
कहते थे लोग जिसे सच्ची
मोहब्बत अब वो
सिर्फ एक
टाइमपास
है ।।-
आजकल वो दूसरो से मिलती है,
मेरे हिस्से का प्यार अब वो उनसे करती हैं,
बताती हैं इश्क़ खूब करता था वो,
मेरी खुशी के लिए, रो पड़ता था वो,
वो आज भी हमदर्द मानती हैं मुझे,
अपने प्यार के लिए खुदगर्ज मानती हैं वो।।
-
नही टूटता दिल अब इश्क में किसी का
मालूम है दोनों को टाइमपास हो रहा है-