QUOTES ON #झूठीउम्मीदें

#झूठीउम्मीदें quotes

Trending | Latest
22 FEB 2020 AT 15:06

किसी को झूठी उम्मीद देने से अच्छा है, उसे साफ शबदों मे इनकार कर दो , सामने वाले को कुछ वक्त के लिए बूरा लगेगा तो लगने दो, लेकिन उस का दिल टूटने से बच जाएगा।

-


19 APR 2022 AT 23:46

याद करूँ कैसे तुम को
जब भुलाया ही नहीं,
दिल को धड़कने के लिए
साँसों की ज़रूरत सी हो तुम

-


17 JAN 2021 AT 19:20

किसी को धोखा देकर, किसी और से वफा की उम्मीद रखना गलत है .....!!

-


19 APR 2022 AT 23:39

तुमको फुरसत ही कहाँ है कि मुझको याद करो
पागल तो मैं हूं जो तुमसे झूठी उम्मीद लगाई बैठी हूं ।

-


1 NOV 2021 AT 21:16

कोई तुम्हें टूट कर चाह रहा है
ऐसी कोई झूठी उम्मीद मे मत रहना.
वरना एक दिन तुम खुद टूट जाओगे.

-


21 NOV 2021 AT 14:35

झूठी उम्मीद देने से अच्छा है
सच बोल कर दूर हो जाओ!!

-


22 MAY 2021 AT 22:35

वो ज़हनी सुकून था मेरा,
जो ना जाने कहां खो गया इस बेदर्द ज़माने में,
कभी मसरूफ हुआ करते थे हम भी मुहब्बत के फसाने में,
जो खो दिया उसका गम तो अभी गया भी ना था,
कि तुम फिर से शुरू हो गये हो झूठी उम्मीदें बनाने में...!

-


2 MAR 2021 AT 10:27

झूठी उम्मीद लिए जीने से अच्छा है आप तनहा रहे

-


23 JUN 2019 AT 5:48

तू और तुझसे जुड़ी झूठी ख्वाइशों की पूरी होने की उम्मीद.....,
उफ़्फ़...! ये मेरी गलतफहमियां ..।।

-