Aslesha Kumari   (Anjaaan)
123 Followers · 130 Following

Joined 14 July 2021


Joined 14 July 2021
7 MAY 2023 AT 23:58

कोई मेरा अपना था जो अब अपना ना रहा
पर वो मेरा सपना था जो अब भी अधूरा सपना ही रह गया।

-


27 FEB 2023 AT 21:23

सुनो जन्मदिन मुबारक हो आज तुमको
हमेशा खुश रहो मुस्कुराते रहो तुम
लाइफ में प्रॉब्लम थोड़े ज्यादा है
तो इसीलिए इन सब को किनारे रख
कभी-कभी गीत गुन गुनाया करो तुम
माना हो गए हो तुम अब 25 के
पर अपने अंदर की मासूमियत को संभाले रखो तुम
चलो मेरी तरफ से दुआएं कबूल करो अब तुम
जिंदगी कि हर दौड़ में सबसे आगे रहो तुम ।


Happyy Birthday To You
🎈🎈🎂🎂 🎈🎈

-


17 FEB 2023 AT 23:55

सुनो तुम्हें एक बात बताती हूँ

जब तुम नहीं होते हो पास मेरे

तो तुम्हारी याद मुझे बहुत सताती है।


-


17 FEB 2023 AT 23:25

बस तस्वीरें देखकर ही
गुजारा कर लेते हैं
मुरशद......
तुम्हें सामने से देखे
ऐसा नसीब कहां है हमारा।


-


15 FEB 2023 AT 23:35

आज जब तुम नहीं हो आस पास कहीं भी मेरे

तो सब कुछ वैसा ही है जैसा कि पहले था

पर तेरे जाने के बाद कुछ तो अधूरापन सा रह गया है

और ये जो अधूरापन है ना वो पसंद भी है मुझको

क्योंकि शायद इस अधूरेपन में ही सही

तुम हो मेरे साथ तुम हो मेरे पास ।


💓💓💓

-


8 FEB 2023 AT 21:16


गुलाब दूं कबूल करोगे क्या

साथ में है कई अनगिनत काटे

उसको भी स्वीकार करोगे क्या

अगर हां तो एक फूल तुझको

देने कि गुस्ताखी मैं भी कर लूं क्या

🌹 🌹 🌹

-


28 JAN 2023 AT 21:05


शुरू से पता थी मुझे ये बात
एक दिन तुझे खो दूंगी मेरे यार
पर मैं इस डर से तुझे चाहना छोड़ दूं
ऐसा तो हो नहीं सकता कभी मेरे यार।

-


11 JAN 2023 AT 14:33

जीने की कोई वजह ना मिली

और जब वजह मिली....

तो मुझसे मेरी जिंदगी ही छीन गई।



-


11 JAN 2023 AT 14:25


मुझे पता है जब मैं जाऊंगी तब तुम मुझे नहीं रोकोगे जानें से

तो आज तुम जा रहे हो....

तो भला मैं किस हक से रोक लुं तुझे जाने से।

-


8 NOV 2022 AT 20:00


मैंने सीखा है प्रेम करते हुए एक बात
कि प्रेम किसी को पिंजरे में कैद रखने का नाम नहीं है
बलकि उसे खुले आसमान में आजाद उड़ने देने का नाम है
और उसकी उड़ान में खुश होने का नाम है
चाहे वो आपसे कितना ही दुर उड़ान क्यों ना भर ले ।

-


Fetching Aslesha Kumari Quotes