ग़र नसीहतों से पेट भर ही जाता 'साहब'
तो मेरे देश का कोई गरीब भूखा नहीं सोता!!-
चलो ना,आज झूठ कहते है
मै पूछूंगी "प्यार करते हो ना मुझसे ?"
तुम चुपके से हामी भर देना-
haami nhi bharna hame
kuch jajbaat baki hai
aapki mere dil se
mulakaat baaki hai
aap kahti hai ki
ghoot bol ke haami bhar de
abhi tak sach me karne
wali bhi baat baki hai-
कभी गौर तो कर तु अपनी
गलतियों पर
तेरे अपने फैसलों पर तेरी
नजरें झुक जाएंगी-
मोहब्बत तो मुझे भी हुई थी।
पर मुझे पता था,
मैं निभा नहीं पाऊंगी
इसलिए तुम्हारी तरह
झुठे वादें तो नहीं कीए थे।-
बहोत हसिन थे वो वादे
जिसमे कोई सच्च्ई ना थी...
बस फरेब करने की चाह मे
वो करता गया...-
कोन यु साथ छोड जाता हैं
वादे कर के?
वही जो ,,,
महोब्बत मै संग जीने मरने के
वादे कभी करता है,,-
समेट कर ले जाओ
अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हे
फिर इनकी जरुरत पड़ेगी!!!-
झूठे थे तेरे सारे कसमे,
झूठे थे तेरे सारे वादे,
पर फिर भी मैने तुझपे ,
आँख मूंदकर भरोसा किया।
इसी आस पे कि,
तुझे इक दिन मेरा ,
सच्चा प्यार दिख जाए!!!-
अगर आपको पसंद न आये तो
सिर्फ इतना बता देना हमसे
खुशि खुशि चले जाएंगे हम आपकी जिंदगी से
अगर हो सके तो नफ़रत ही कर लेना हमसे
पर झूठा प्यार बर्दास्त नहीं होगा हमसे..
-