तुम भी जो रुलाकर जाओगे
अपने अश्क फिर कहां बहाऊंगी
तुम भी जो दूर चले जाओगे
गले लगने फिर कहां जाऊंगी
तुम भी जो बिखेर कर चले जाओगे
सिमटने फिर कहां जाऊंगी
-
when i twinkle my eyes-
18th may 🎂🎁
when i write a quote on yq-
4 feb 2019
"N... read more
इस टूटे दिल को लेकर जाऊं कहां
हाल - ए - दिल अपना सुनाऊं कहां
एक तुम ही तो थे इस जहां में
तुमने जो छोड़ दिया, अब जाऊं कहां-
मैं हर बार सच बोलूंगी
ये वादा करती हूं
ना कभी झूठ बोलने का
क्या तुम भी वादा करते हो
तुम्हे सबकुछ बताऊंगी
ये वादा करती हूं
ना कुछ छुपाने का
क्या तुम भी वादा करते हो
मैं हर वक्त तेरे साथ रहूंगी
ये वादा करती हूं
ना कभी दूर जानें का
क्या तुम भी वादा करते हो
मैं सिर्फ तेरी रहूंगी
ये वादा करती हूं
ना किसी के होने का
क्या तुम भी वादा करते हो
-
मेरी बकबकी सुन कर कभी bore ना हो
मेरी आवाजें बस सुने और कोई शोर ना हो
कोई मुझे बेअकल तो कोई सनकी कहें
वो मुझे पागल और नौटंकी कहें
मेरी बच्चों जैसी हरकतों में वो भी बच्चा रहे
हालात चाहे कैसे भी हो रिश्ता हमारा सच्चा रहे
मैं ज्यादा बोलू , वो कम कहे
खुशी हो या गम दोनों में संग रहे
गलती होने पर मुझे डांट भी लगाए
उसके होते मुझे कोई हाथ कैसे लगाए
इस महंगी सी दुनिया में
ठेले पर मुझे पानी पूरी खाना है
2024 में मुझे , 90s वाला romantic गाना गाना हैं
संस्कार उसके प्राचीन but
Modern उसका सोच हो
Busy हम कितने भी हो
बातें हमारी रोज हो
मैं ठीक हूं कहने पर भी
मेरा हरदर्द समझ जाए
और कुछ नहीं
बस ऐसे ही मेरा हमदर्द बन जाए |
-
I want you to be My Sky , surrounds me everytime , no matter wherever I go !
-
Sometimes we just need to change the filter ,
And life will become beautiful...
Filter can be N E thing-
A Love so Precious, A Love so True
A Love that comes from Me to You...
You the One will Always in My Heart ,
Together Forever whether the distances Apart...
You are the Stronger ,
Who can bear me Last Longer...
You are My Sunshine ,
Which makes me Brighter Every Time...
You are the Best ,
Whom I want to be whole life Arrest...
You are the solution in every way,
Just talking with You makes My Day...
Loyalty, Love And Care
To get these all it's Rare !
Thanks To Almighty To Have You ,
And Counting Me on This Few ...!!-
ताकत बन जाऊंगी जो तुम कमज़ोर हो जाओगे,
चाहत बन जाऊंगी जो तुम इश्क फरमाओगे
हालात चाहे कैसे भी होंगे, मैं खड़ी हो जाऊंगी
तेरे लिए मैं किस्मत से भी बड़ी हो जाऊंगी-