कार्य कोई भी हो, परिस्थिति कैसी भी हो, हमारी स्थिति, हमारी भावनाओं पर निर्भर करती है। भावनाएं शुद्ध होंगी तो ईश्वर और सुंदर भविष्य पक्का हमारे साथ होगा। जो काम करो पूरे 100 प्रतिशत मोहब्बत और मेहनत के साथ करो। विपरीत स्थिति में किसी को दोष मत दो, हो सकता है उसमें कुछ अच्छा छुपा हो...
-
Wish me on 11th July
कान्हा...
आखिर तू ही बता तेरा-मेरा रिस्ता क्या है...
क्योंकि
चाहे जो भी समस्या हो
पर मुझे हमेसा तेरी याद ही आती है...-
🌸तू दौड़ में अव्वल आये ये ज़रूरी नहीं 🌸
🌸तू सबको पीछे छोड़ दे ये भी ज़रूरी नहीं🌸
🌸ज़रूरी है तेरा दौड़ में शामिल होना🌸
🌸ज़रूरी है तेरा गिर कर फिर से खड़े होना 🌸
🌸ज़िन्दगी में इम्तेहान बहुत होंगे🌸
🌸आज जो आगे हैं कल तेरे पीछे होंगे🌸
🌸बस तू चलना मत छोड़ना🌸
🌸बस तू लड़ना मत छोड़ना🌸
-
जिंदगी क्या था अब क्या हो गया..
जाने अनजाने हम कहाँ पहुंच गए..
अभी तो प्यार की किताब खोली थी और न जाने कितने इम्तिहान आ गए !!-
किसान को यदि धरती का भगवान कहा जाय तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि किसान ही इस धरती पर ऐसा इन्सान है जो धरती से अन्न उपजाता है तो हर किसी के लिए जीवन जीने के लिए खाने के लिए भोजन उगाता है और हमारे भारतीय संस्कृति में किसान को “धरती का अन्नदाता” कहा गया है लेकिन औद्योगिक क्रांति के बाद विकास की अंधी दौड़ में आज का किसान समय के साथ कहीं न कहीं पिछड़ गया है।
-
घमंड ही नहीं गुरुर है अपने किसान होने का। तभी तो भगवान खुद बिक जाते हैं बाजारों में। वो कुदरत के भरोसे पर हल चलाता है, और पसीना बहाता है, खुद के नसीब में दो वक्त की रोटी नहीं फिर भी मेहनत करता रहता है। किसान का जीवन सबसे आदर्श जीवन होता हैं जिसमे परिश्रम, त्याग और संतोष होता है।
-
तुम कहते हो मेरे दिल के रास्ते कोई आया नहीं तो फिर ये पैरों के निशान किसके हैं !!
-
ना जाने क्यों इतनी जल्दी ये रात आ जाती है
बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते हैं
लेकिन ना जाने क्यों आपकी याद आ जाती है!!!-
माना कि आज हम अकेले रह गए
जुदाई की आँसू आंखो से बह गए
रोते हुए को कौन चुप कराएगा
जो चुप कराते थे वहीं रोने को कह गए !!-