इक जुनून सा बाकी है अभी भी मेरे अंदर,
जैसे एक चिंगारी अभी भी है देह के अंदर|-
30 MAR 2018 AT 11:08
20 AUG 2020 AT 10:49
उलझी-उलझी सी जिंदगी सुकून की तलाश में है
ख्वाब सारे अब फक़त जुनून की तलाश में है।-
19 MAR 2019 AT 8:54
"निकला हूँ रेत के समन्दर में कश्ती चलाने को
मत ले मेरे हौसलें का इम्तिहान
मैं निकला हूँ तेरी हस्ती मिटाने को"
©कुँवर की कलम से...✍-
25 DEC 2019 AT 6:39
कभी पाने की ख्वाहिश कभी छोड़ने का जुनून आया
वस्ल में रुसवाई थी मगर मुझे हिज़्र में सुकून आया-
29 DEC 2018 AT 21:14
जिंदगी से हारकर,
फिर से...
जिंदगी को जीतने वालों
जीने का तुम्हारा जुनून बड़ा निराला है ।-
27 MAR 2019 AT 1:49
दुनिया मे No.1 बनने के चक्कर मे
हम ये भूल जाते हैं
कि
प्यार में भी तो No.1 बना जा सकता है-
23 MAR 2020 AT 0:55
आंखों में सपने और दिल में एक उम्मीद जिंदा रख,
हार-जीत तो वक़्त बताएगा तूं खुद को कल से बेहतर बनाने का एक जूनून ज़िंदा रख।-
29 FEB 2020 AT 11:00
फिर इश्क़ का जूनून चढ़ रहा है सिर पे
मयख़ाने से कह दो दरवाज़ा खुला रखे-