Clock is ticking
So time will come
Whether you wait or not.-
किरदार हूं किसी कहानी का,
किस्सा हूं किसी कि जिंदगानी का।
नज़रें आज फिर मिली ,
उन में शिकायतें थीं कई,
कुछ थी पुरानी और कुछ थी नई।-
तुझे भूला नहीं मैं,
बस याद थोड़ा कम किया करता हूं,
इस दर्द ऐ दिल के साथ भी
अब मस्त जिया करता हूं।-
मेरी मुश्किलों को तू और न बढ़ा,
जैसे जिंदगी से चलीं गईं वैसे ही दिल से भी चलीं जा।-
मौसम कि बेवफाई ने आज फिर दिल में आग लगाई,
खुद में जीने लगें थे हम ,
पर तन्हाई में आज फिर उसकी याद आई।-
जिंदगी के महफ़िल तो हर एक इंसान हैं बदनाम,
सपने चाहे हों बड़े या चाहे हों आम।-