हिम्मत देवे मावडी,
सतगुरु देवे सार,
जीत हिवडे हड़कड़े,
ना हारयो हूं अबार।-
ये इश्क़ तुझे जीतेजी मार गया है,
ये इश्क़ की बाज़ी में तू उससे हार गया है!!!-
तुझसे जीतने की तो कभी तमन्ना ही न की
तुझको जीतने की दिन रात दुआ करता हूँ-
कुछ दाँव ऐसे थे
कुछ दाँव वैसे थे
जीत का असली मज़ा
तब आया जब हम
अपनो से हारे थे।।
-
हार जीत लगी रहती है,
ज़िन्दगी यूं ही चलती रहती है..
हर बार होगी सिर्फ हार,
मत रखना ऐसे विचार..
गर जाओ तुम कभी जीत,
मत हो जाना पथ भ्रमित..-
हाँ , नज़रो का खेल इन्हें आपस में खेलने दो
इन दोनों के खेल का लुफ्त हमें भी लेने दो
बाकि दिखावे और पहनावे से ज़नाब दूर है..
पसंद आए ये तो कसूर आपके चेहरे का नूर है।।-
लाश नहीं हूँ मन जिन्दा है अभी मेरा
तू खुश ना हो इतना मेरी हार से.......
मेरी एक हार भी जीत-सी होती है ।
-
पूरी दुनिया से आप अकेले लड़ सकते हो
और यदि आप सही हो तो जीत आपकी ही होती है
परंतु जब बात घर की आ जाय
जहाँ बात अपने रिश्ते की जाय
तो इंसान हारना भी स्वीकार कर लेता है
बस अपने अपनो के लिए
अपने रिश्ते को बचाने के लिए....!!-
ये तो इश्क़ था जनाब
तुम इसे खेल समझ खेलते रहे,
तुम तो बाजियाँ जीतने के चक्कर में
दिल ही हार बैठे,
एक हम थे
तुम्हें जिताते-जिताते
तुम्हारा दिल जीत बैठे,
-
अगर जीतना है तो पहले खुद को हारना सीखो
हार का अहसास तुम में जीतने का जुनून पैदा
करेगा-