हमारी मुश्किलें भी बादल की तरह है,
हिम्मत से खड़े होने पर संकट के बादल छंट जाते हैं।-
ज़िद है मेरी भी वहीं घर बनाने की,
आंधियों ने ठाना है जहाँ पेड़ गिराने की।-
इतनी ज़िद्दी है कि मेरी नज़ाकत पर सूक्रिया भी नही कह सकती ...
मैं लाख सजदे करूँ उसकी 'वो मेरी नहीं हो सकती।
-
लड़कियों आवाज़ उठानी है तो अपने ऊपर हो रहे जुल्म के ख़िलाफ़ उठाओ,,
अपनी जिद्द पूरी करने के लिए दूसरों के ख़िलाफ़ नहीं !!!-
मेरी मजबूरियां मुझको झुका नही सकती..
अपने फैसले से मुझको डिगा नहीं सकती..
मैं इंसान ज़रा ज़िद्दी किस्म का हूँ "मैं न चाहूँ गर..
तो मौत भी मुझको ज़िन्दगी से हटा नही सकती।-
नहीं चमकते हर किसी के सितारे हमेशा;
वक्त तो बेरहम दौड़ता घोडा है।
जिसने उस वक्त को भी मोड़ दिया;
खुदा गवां है, इतिहास ने एक पन्ना उसके लिए भी छोड़ा है।-
आपको अपने GOAL को पाने के लिए ज़िद्दी बनना पड़ेगा क्योंकि;
इतिहास स्कूल के टॉपर्स नहीं,बल्कि ज़िद्दी लोग रचते हैं।
-
_*उम्र की दहलीज पर, जब सांझ की आहट होती है..._
_*ख्वाहिशें सिमटने लगती हैं, सुकून की चाहत होती है...*_-
या तो जवाब दे,
या फिर बस, सवाल कर,
नहीं तो कुछ अच्छा करने से अच्छा है,
कि बवाल कर।।-