अनुराग मिश्रा अनिल   (अनुराग मिश्रा अनिल)
30 Followers · 19 Following

read more
Joined 15 August 2018


read more
Joined 15 August 2018

कुछ पल क्या बिताया साथ तेरे,
इक लगाव सा हो गया है।
ऐ दिल्ली, मुझे तुझसे एक तरफ़ा
प्यार सा हो गया है।।

-



काजल पलकों पर शोभा देता है,
आंखों में पड़ जाने पर बस, सज़ा देता है।

-



तेरे लिबास को आज मैं महबूब समझ लूँ ।।
आज इसे ही मैं बाँहों में भर लूं
पूनम सी चमकती रात में चमकता तेरा आँचल
आज रात इनसे ही मैं अपनी रात हसीं कर लूं ।।।

-



मिज़ाज़ मौसम का आशिकाना हुआ आज,
तेरी बाहों में आशियाना हुआ आज,
बूंदे चेहरे पर ऐसे आ कर ठहर रही हैं,
लब जैसे कि शोलों का कारखाना हुआ आज।

-



रिश्तों को बचाने में झुका हूँ मैं,
इसका मतलब कतई नहीं कि,
टूटा हूँ मैं।।

-



मेरे जेहन में
तुम्हारी याद,
जैसे,
बारिशों के बाद
सौंधी ज़मीन।।

-



इस ख़ुशी की बात ना पूछो,
मुझसे मेरी दिन रात ना पूछो,
तुम जो आये जीवन मे मेरे,
है कितनी अच्छी सौगात, ना पूछो।

-



रिश्तों को बचाने में झुका हूँ मैं,
इसका मतलब कतई नहीं कि,
टूटा हूँ मैं,
वक़्त को आदत नही ठहरने की,
लेकिन,
तुम्हारे ख़ातिर फिर भी रुका हूँ मैं।।

-



||नवरात्र की शुभकामनाएं||
***
जीवन का आधार तुझसे,
संसार का अंत औ' आगाज़ तुझसे।
हे माँ, करना रक्षा हर बला से,
कर जोड़ यही विनती है तुझसे।।
🙏

-



ज़िन्दगी में पल बहुत हैं कम, मुझे जीने दो।
मैं शराब नही पीता, मुझे ग़म हीं पीने दो।।

-


Fetching अनुराग मिश्रा अनिल Quotes