दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं,
भगवान जी से प्राथना है यह दीपावली आपके जीवन मे ओर अत्यधिक खुशियां लाये आप हमेशा हँसते खिलखिलाते रहे,
Neeta yadav-
दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं,भगवान जी से प्राथना है यह दीपावली आपके जीवन मे ओर अत्यधिक खुशियां लाये आप हमेशा हँसते खिलखिलाते रहे, @jay modi
-
या देवी सर्वभूतेषु मां कूष्मांडा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।-
तमाम डाकख़ाने प्रेम से चलते रहे
और कचहरियां नफ़रत से...!
✅
हैरत नहीं है कि डाकख़ाने कम हो गए
और कचहरियां मे भीड़ बढ़ती चली गईं..!!-
जिन्होंने कतरा भर भी साथ दिया है हमारा...
वादा है, वक़्त आने पर दरिया लौटा देंगे..
😊😊❣️❣️-
*दीमक की तरह खा रही है जिसे, किसी दस्तक़ की तमन्ना!!*
*वो टूटा हुआ दरवाज़ा हूँ मैं, किसी उजड़े हुए मकान का...l!!*-
_*उम्र की दहलीज पर, जब सांझ की आहट होती है..._
_*ख्वाहिशें सिमटने लगती हैं, सुकून की चाहत होती है...*_-
वह ना मिला तो उसकी य़ादो के सहारे जी लेंगे!
वरना उसकी शादी मै जाकर कोका कोला ही पी लेंगे !!-