QUOTES ON #ज़माने

#ज़माने quotes

Trending | Latest
20 JAN 2020 AT 12:15

बदस्तूर जारी है ज़माने में जिसका ज़ुल्म-ओ-सितम,
हाँ, इश्क़ वो दर्द है जिसे कुछ लोग दवा कहते हैं !

-


13 FEB 2019 AT 15:31

हम ढूंढते रहे जिनको सारे ज़माने में,
वो थे हमारे हर लफ्ज़ और फसाने में,
वक्त था बहुत दिल की बयां करने का,
गुजार दी, एक दूसरे को आज़माने में !

-


11 JAN 2021 AT 16:12

हर किसी को आज़माने की
आदत बुरी है ये ज़माने की।

-


26 SEP 2020 AT 9:59

आए थे ज़माने में रोशनी को चराग़
चढ़ा सूरज तो एक-एक बुझाए गए

-


13 MAR 2020 AT 10:02

तुम मुझे कभी दिल से

कभी आँखों से पुकारो

ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं

-


6 MAR 2020 AT 19:50

सोचा ही नही था मैंने ऐसे भी ज़माने होंगे
रोना भी पड़ेगा और आंसू भी छिपाने होंगे

-


8 AUG 2020 AT 10:24

कभी यूँ भी मेरे क़रीब आ मेरा इश्क़ मुझको ख़ुदा लगे।
मेरी रूह में तू उतर ज़रा कि मुझे कुछ अपना पता लगे।
न तू फूल है, न तू चाँद है, न तू रंग है, न तू आईना।
तुझे कैसे कोई मैं नाम दूँ तू ज़माने भर से जुदा लगे।

-


22 JUL 2020 AT 0:57

कुछ इस तरह से वो मुझे आजमाने लगे,
हर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा दिखाने लगे।

किसी को समझना इतना आसान तो नहीं,
हर एक को समझने में ज़माने लगे।

जो पसंद हो वो किसी को नहीं मिलता गौरव,
क्या दिक्कत है?अगर तुम्हें भी नहीं मिले।

इन्हीं झूठी बातों से दे देते है खुद को तसल्ली,
अब दर्द कुछ-कुछ कम होने लगे।

-


19 JAN 2021 AT 10:50

कैसे वास्ता रखूं उस ज़माने से भला और,
सुन कर के दर्द मेरा जो कहता है वाह वाह।


کیسے واستہ رکھوں اس زمانے سے بھلا اور،
سن کر کے درد میرا جو کہتا ہے واہ واہ۔

-


28 FEB 2021 AT 16:40

डाक्टर थे जनाब हम किसी ज़माने में
ऐसा आया मरीज़ के मरीज़ कर गया

-