QUOTES ON #जख्मी

#जख्मी quotes

Trending | Latest

चीर दूंगा मेरे जख्मी पैरों से इन लंबे रास्तों को ,
वक्त मेरा बताएगा औकात इन हसीन चेहरों को।

-


8 APR 2020 AT 2:08

वक्त के साथ होते...गहरे इश्क में,
जख्म भी गहरे मिलते हैं!
टूटे दिल के साथ अक्सर लोग,
झूठी मुस्कुराहट लिए फिरते हैं!!

-


12 NOV 2020 AT 16:49



"जब कोई याद आता है तो याद कर लेने में क्या बुराई है...!

दु:ख ये है कि मैं अब इस बैगानी दुनिया पर यकीन करूँ कैसे..!!"

-


27 MAY 2019 AT 14:26

💔💔ज़ख्मी दिल💔💔
कोई ज़रा सा हँसकर आये
कोई ज़रा सा रोकर आये
इस ज़ख्मी दिल को देखकर
कोई ज़रा सी दवा लेकर आये

-


30 JUL 2018 AT 19:07

हम भी चले मोहब्बत के अखाड़े में
सोचा थोड़ा हम भी लड़ ले ,
देखा कि सब के दिल जख्मी पड़े हैं
तो हमें मोहब्बत से मोहब्बत ना रही

-


3 SEP 2020 AT 8:07

अब कौन भला चाहे किसी को यहां
वफाओ के बदले धोखे मिलते यहां
बेदर्द बेकदर बेरहम बेवफा मिलते यहां
आज जख्मी अपने ही कब्र में सो जायेगा यहां

-


9 SEP 2020 AT 10:57

बेवफा को क्या मालूम दर्द-ए-दिल क्या होता है
उसकी याद में मेरा दिल आज भी रोता है
सितमगर तो बहुत मिले पर तुमसा नहीं
इश्क की सजा इतना दर्दनाक क्यों होता है

-


1 AUG 2020 AT 5:18

खून से लथपथ है जख्मी दिल लहू तो टपक ही आएगा
जुबां तो मौन हो जाएंगी मगर दिल की सिस्कन शायरी दे जाएंगी

-


2 AUG 2020 AT 15:07

जख्म जो भरने लगे तो कुरेद के रख देंगे
आखिर जख्म और आहे ही हमारी जिंदगी है
खुले जख्म पर नमक छिड़क आहे भर लेंगे

-


24 JUL 2020 AT 19:35

आके मरहम लगा दें
तेरा ही जख्मी हैं ये दिल

-