Soniya Shrivastava  
1.8k Followers · 6 Following

read more
Joined 31 August 2018


read more
Joined 31 August 2018
7 SEP AT 19:39

ख्वाहिश होने पर भी टूट जाते हैं
सच्चे प्यार के,पक्के वादे,
❤❤
किस्मत में ना हो तो काम आते नहीं
मन्नतों के धागे,
❤❤
बिखरे हुए ख्वाबों की चुभन हैं हर मन में
नेक रखो चाहे जितने इरादे,
❤❤
चाहत का कोई मोल नहीं यहाँ झुकना पड़ता है
इंसान को जिम्मेदारियों के आगेे|
❤❤

-


7 SEP AT 18:06

शरण तुम्हारी जिंदगी हमारी
आगे मर्जी तुम्हारी

-


27 AUG AT 16:19

वह कहते थे एक्सरसाइज करो,
मैने सुना एक्सल साइज करो,
बस बहन इसी गलतफहमी में ही वजन बढ़ गया,
पर तुम कुछ न कहना मैने तुम्हारे सिवा यह किसी से न कहा|😒😜😎🤗

-


21 JUN AT 7:06

जिसने किया योगा
उसने सुखों को भोगा
योग दिवस की शुभकामनाएं

-


17 JUN AT 21:36

आपके शब्द आपके संस्कार होते हैं
और संस्कार हर किसी में नहीं होते हैं

-


8 JUN AT 0:05

दिल के भी अपने कुछ नियम होते हैं
वह हर किसी के लिए नहींं धड़कता

-


11 MAY AT 0:19

मेरे जीवन की रोनके बहार हो तुम 💕
मेरी खुशियों की चाबी ,मेरा तीज त्योहार हो तुम💕
Happy Mothers Day mummy

-


28 FEB AT 21:42

सुनो जी
वह शब्द नहीं है जिसमे तुमको व्यक्त किया जाए |
अविरल धारा बरबस वह चली नयनों से अब कैसे अतृप्त हृदय को तृप्त किया जाए|

-


28 FEB AT 21:29

समय की यह शक्ति है
की रगों में तेरी अटूट भक्ति है

झुके हैं सर रंग और राजा के तेरे आगे किसकी क्या हस्ती है
सुख-दुख दो किनारे, जीवन नदिया में बहती कश्ती है

और कोई मतलब नहीं रहता उसका जीवन की धूप छांव से जिसमें शिव भक्ति बसती है
हर हर महादेव जय भोलेनाथ 🙏🙇‍♂️

-


12 OCT 2024 AT 7:47

मम्मी का रिटायरमेंट ❤️😘

-


Fetching Soniya Shrivastava Quotes