QUOTES ON #चुतिया

#चुतिया quotes

Trending | Latest
10 JUL 2019 AT 17:45

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है
की किसी की याद में
इन्तेजार की घडियां लम्बी लगी हो
एक पल घंटो जैसा
और घन्टे दिन के जैसा
दिन हफ्तों के जैसा
हफ्ते महिने लगे
और महिने साल
और साल लगे सदियों जैसा
तो समझ लेना
किसी ने आपका फुर्सत
बड़ी सिद्दत से आपका चुतिया काटा है
और आपने भी बडे आराम से अपना कटवाया है
अगर कभी ऐसा हुआ है
तो आप बहुत बडे वाले चुतिया हो
धन्यवाद्

-


27 JUL 2019 AT 20:02

कुछ तो लोग कहेंगे ही,
लोग तो हैं ही चुतिया...

-


27 FEB 2021 AT 19:21

पहले मैं बहुत इमोशनल हुआ करता था लोगों ने बहुत चुतिया काटा मेरा
अभी मैं प्रोफेशनल हूं घंटा फरक नहीं पड़ता

-


8 APR 2020 AT 15:23

तड़पाती है मगर तड़प जाने का नहीं,
ओय शिव, वो तेरा काटेगी मगर कटवाने का नहीं।

-


20 JUL 2019 AT 13:21

बस काटने में लगा है।
समझदार को सिर्फ ईशारा कफि है,
अब तो ईशारों में भी कटौती हो रही है😂

-


15 SEP 2021 AT 6:25

फूलों की लाशों में ताज़गी चाहता है,
आदमी चूतिया है, कुछ भी चाहता है।
जिंदा है तो आसमान में उड़ने की ज़िद है,
मर जाए तो सड़ने को ज़मीं चाहता है।
आदमी चूतिया है, कुछ भी चाहता है।।

काट के सारे झाड़ वाड़, मकान बना लिया खेत में,
सीमेंट बिछा कर जमीं सजा दी, मार के कीड़े रेत में।
लगा के परदे चारों ओर से, क़ैद है चार दीवारी में,
मिट्टी को लगने नहीं देता, मस्त है किसी खुमारी में।
और वो ही आदमी..अपने घर के आगे नदी चाहता है,
आदमी चूतिया है, कुछ भी चाहता है।

टांग के बस्ता, उठा के तंबू, जाए दूर पहाड़ों में,
वहां भी डीजे दारू मस्ती, चाहे शहर उजाडों में।
फिर शहर बुलाए उसे तो, जाता है छोड़ तबाही पीछे,
कुदरत को कर दागदार सा, छोंड के अपनी स्याही पीछे,
और वही आदमी वापसी जकार, फिर से वही हरियाली चाहता है..

आदमी चूतिया है, कुछ भी चाहता है।
फूलों की लाशों में ताज़ा चाहता है,
आदमी चुटिया है ...

पहाड़ी लेखक @_ राहगीर

-


14 APR 2020 AT 17:37

आज फिर वक़्त के पहियों ने घुमाया है इसकदर
की दुनिया की मोहब्बत भी अब वेवकूफी लग रही है

और जिन्हें सोचा था अपना जीवन साथी
आज वही साथी हाथी बनकर ठग रही है

-


3 OCT 2023 AT 13:36

इश्क मे कोई शायर बना तो कोई शोहर बना हम तो चुतिया बने
काश के हमारे ख्वाब बचपण मे पुरे हो जाते तो जिंदगी से लाडणा तो नहीं पडता

-


4 JAN 2023 AT 14:25

उठ खड़ा हो मंजिल की और दौड लगा, दुनिया सलाम ठोकेगी, नही तो दुनिया चुतिया बोलेगी

-