तेरी यादों में मेरी महक है मेरी यादों में तेरी महक है जब भी आती है याद तो मैखाने में महकती है
-
सुबह आंख खुलते ही तस्वीर दिखती है तेरी।
अरमानों में तेरी ही आवाज आती है। क्या रिश्ता बनाया है।
भगवान ने अपने भी ऊपर रखा है। आपकी इस प्यारी तस्वीर को ।-
तेरी यादों की जिम- जिमाट में महकता रहा ।तेरी कोयल सी आवाज सुनने के लिए तरसता रहा।
-
आंखें खुली तो तस्वीर आपकी हो ।नींद आए तो सपने आपके हो। हवा चले तो खुशबू आपकी हो। जिंदगी हो तो आपके साथ हो
-
मेरे अरमानों को यूं ही सजाता रहूं बीत जाए ये काली रातें जिंदगी आपके साथ बिताता रहूं।
-
ओस की बूंदे टिप टिप करती रही, कोहरे का गब्बर छोड़ती रही, शीत लहर चलती रही ,ऐसे दिन की शुरुआत होती रही ,आज बहुत ठंड लगती रही।
-
ख्वाबों की दुनिया में कौन किसका होता है वजूद उसका बड़ा होता है जिसका दिल बड़ा होता है
-
महकती फूलों की वादियां है। गरजते बारिश के बादल है। ऐसी सुबह की मुस्कान है। और दिन की शुरुआत है।
-
मत घूमा इतनी तेरी पलकों को तेरी याद में घूमता हूं मत तड़पाओ इतना मिलने को तेरी याद में तड़पता हूं
-
तेरे होठों की महक महकती रही। इस दिल को तेरी याद आती रही ।जब मैं देखा पलके उठा कर तो। तुम मुस्कुराती रही
-