Akkadeewana My love   (पगला शायर)
133 Followers · 50 Following

read more
Joined 11 January 2019


read more
Joined 11 January 2019
16 DEC 2024 AT 23:02

उसने कभी अपनाया नहीं
और हमने कभी उसे ठुकराया नहीं
#जिंदगी

-


16 DEC 2024 AT 22:47

औरों की कश्तियों को देख जला करते है लोग
मरहम की बात नहीं करता कोई यहां
केवल जख्मों पर नमक मला करते है लोग

दुनिया में सीधा साधा सा बालक था मैं
इनके कर्मों से अनजान था
मैं तो शरारती सा बालक मै थोड़ा नादान था
लोगों की बातों में आकर ना जाने कैसे ये काम किया
पहले तो हांथ बढ़ाया दुनिया ने संभालने के लिए
और जैसे लड़खड़ाया मै वैसे ही मुझे अपने से अनजान किया

अपना बताती है दुनिया मुझे अकेले में
सबके सामने आते ही पराया कर देती है
तुम किस घमंड में चूर हो मुसाफिर
यहां धूप के जाने पर खुद की छाँया भी मुकर लेती है
जो मिलती है गुस्ताखियां वो भी इनाम लगती है अब
और छूट जाता है इंसान अपनी इंसानियत से जब हुकूमत उस पर माया कर लेती है ।।

-


16 DEC 2024 AT 12:30

चलो एक रोज खाते है कटलेट
साथ चलते चलते
चलो एक रोज पीते है चाय
साथ चलते चलते
मोमोज खाते है पानी में भीग जाते है
साथ चलते चलते

यूं हाथों में थाम हाथ
कही घूम आते है
दिल की धडकनों की आवाज सुनते है
साथ चलते चलते

मुकद्दर बनाते है सबको दिखाते है
चल बताए कि 2 टूटे दिल भी क्या कर सकते है
साथ चलते चलते

#v #

-


16 DEC 2024 AT 12:19


दिल के जख्मों को भर कर जिंदा किया
दर्द को भुलाकर हमने अपने को चंगा किया
हुआ है जो बदलाव जीवन में
मिला है जो भी निवारण
सिर्फ तुम्हारे कारण
सिर्फ तुम्हारे कारण ।।

फिर किया बच्चा खुद को
फिर से उन लम्हों को पाया है
जो राह छोड़ी थी मैने
उनको मैने अपनाया है
दिलो में दर्द था जख्म था
तुमने दिलाया सुकून इस दिल को
ये काम नहीं था असाधारण
धड़कन धड़क रही है आज जो
सिर्फ तुम्हारे कारण और सिर्फ तुम्हारे कारण ।।

#दादी माँ
# V #

-


15 DEC 2024 AT 18:11

तमाशा बनाती गई दुनिया मेरे किरदार का
लांछन लगाती गई दुनिया मेरे यार पर
मैं दर्द सहता रहा और मुस्कुराता रहा
अपनी असलियत अपने को ही समझता रहा
बहुत टूट चुका हूं अब इस दर्दे दिल में दिलासा कौन भरे
मुस्कुरा रहा साहब बहुत हुई फजीहत
अब शांत रहता हूं तमाशा कौन करे ।।

-


10 DEC 2024 AT 5:07

बहुत गुमान था सोने को अपनी सुंदरता पर
बहुत वो इठलाता था लोहे को मार खाता देख
बोलता था कि निखरूंगा और किसी राजा की मुकुट की शान बन जाऊंगा
जब राजा को अपनी जान बचानी हुई तो वो मुकुट ही गिरवी रखा उसने
तलवार का अभी भी राजा की शान बनकर उसके साथ है

#भावार्थ #

#सोने की मोह माया में पड़ा संसार लोहे की धार की वास्तविकता से अनभिज्ञ था और जब सोने की खान में वो गया तो समझ में आया कि यहां केवल दिखावे के लिए उसे प्रयोग किया जाता है जब प्राण संकट में होते है तो लोग लोहे को ही पूजते है ।।

-


10 DEC 2024 AT 3:41

खुद की दुनिया को बनाना चाहते थे
उनके ख्वाबों को दिल से हकीकत में,
सच कर के दिखाना चाहते थे
निभाना चाहते थे यारी जन्म जन्म की
उनके लिए ये दुनिया भी छोड़ जाना चाहते थे

इनायत करी मैने
और हर दरगाह पर मत्था टेका था
कोई फकीर कह दे कि वो मिल जाएगा
तो ऐसी हम हर रसम निभाना चाहते थे
ठोकर खाते रहे मुकद्दर की
गिरते पड़ते रहे दर बदर
पर शायद तकदीर में वो था ही नहीं
जिस हीरे को हम अपनाना चाहते थे ।।

#Akkadeewana
#पगला शायर

-


8 DEC 2024 AT 2:51

ये साल को बढ़िया बनाने की
खुशियां पाने की
दूरियां मिटाने की
पर नाकाम हो गए
चाहिए था जो हमें हमसफर के लिए
उन्हीं के लिए हम बेईमान हो गए
दिन बीता महीना बीता
और बीत गया साल
कोशिश तो हमने भी की
कि वो लौट आए
लेकिन ना आए लौट कर वो
केवल रहा तो बस मन में मलाल और मलाल ।।

समय बीत गया पर न आया
उनको एक बार भी लौटने का ख्याल

#sorry

-


25 NOV 2024 AT 19:06

*मोहब्बत की राह का मुसाफिर
पथरीले रास्तों का हमसफर होता है
गुलगुले और मखमली रास्तों
की बातें तो इश्क में डूबे हुए लोग ही जानते है*

-


19 NOV 2024 AT 7:42



दुनिया के दिखावे पर ना कभी ऐतबार करना
जो छोड़ जाए तुम्हे बीच मझधार में
फिर उस की कभी न खबर पूछना

सब यहां कत्ल के इरादे से घूम रहे है
सबकी मंशा केवल तुम्हे गिराने की है
दूसरों की ना तुम कोई खबर रखना
बस मार्ग बनाना अपना लक्ष्य पाने को
और उसके लक्ष्य भेदने तक खुद पर ही नजर रखना ।।

-


Fetching Akkadeewana My love Quotes