QUOTES ON #चाबी

#चाबी quotes

Trending | Latest
17 AUG 2020 AT 11:58

है प्रभु,
सफलता की 🔑 चाबी नहीं,
तो 🔒 ताला ही दे दो.
😌
😋
में 🔨 हथौड़ा मार मार के 🔓 खोल लुंगा.

-


10 JUN 2018 AT 9:43

सारी चाबियाँ लगा डाली
खुला नहीं किस्मत का ताला

-


7 MAY 2018 AT 21:56

किस्मत के तालों की चाबी
किस्मत से ही मिलती है

-


10 JUN 2018 AT 9:23

भटक रही हैं चाबियाँ
तालों की तलाश में

-


25 JUL 2017 AT 17:29

ज़मीन के मिज़ाज से वाकिफ़ रहती हैं चाबियाँ
तालों पे कम, गमलों के नीचे रहती हैं चाबियाँ

-


1 JUN 2019 AT 23:29

हाँ है मुझमें यही ख़राबी है
और तू बन गया हिसाबी है

मौल अहसान का उतार सकता है
अब ज़माना हुआ बहुत किताबी है

कौन समझे वफ़ा के मायने है क्या
तौर सब का हुआ ज़रा नबाबी है

बहक जाता हुँ देख हर तरफ़ कातिल
और कहते वही मुझे शराबी है

जीतने हारने में अब रखा क्या है
ढोंग है, नाम ही रहा ख़िताबी है

चाहे जब वो मुझे रुला, सता जाए
मेरे दिल की उसी के पास चाबी है

-


24 JUL 2017 AT 21:31

कुछ ताले चाबियों से नहीं
सिक्कों की खनक से खुलते हैं

-


22 JUN 2019 AT 22:07

अगर आपके पास हर ताले की चाबी है
सही मायने में तो यही कामयाबी है

-


25 JUL 2017 AT 5:17

जब होती है शाम शराबी
जब होती है रात गुलाबी
ताला मेरे होठों का
ढूंढे तेरे होठों की चाबी

-


9 FEB 2024 AT 17:18

तुम चॉकलेट नहीं हो, तुम मेरी
स्याह ज़िंदगी का नूर माहताबी हो।
तुम्हें पाकर खुल गई हैं किस्मत मेरी,
तुम मेरी क़िस्मत की चाबी हो।

-