प्रेम की बातों से सुकून मिलता है।
जैसे अपने ही ग्रुप का खून मिलता है।-
व्हाटसेप ग्रुप एक्जिट करने के बाद
ऐसी फीलिंग आती है..मानो..
एक्ज़ाम हॉल से बाहर आ गये हों..
कुछ शांत कुछ बेचैन से..
व्हाटसैप ग्रुप डिलीट करने के बाद
ऐसी फीलिंग आती है ..मानो...
करवाचौथ का व्रत खोल लिया हो
😂-
सभी दोस्तों को नमस्ते
एक ग्रुप बन गया है व्हाट्सएप पर जिस भाइयों और बहनों का ग्रुप में आना है वह आ सकता है ग्रुप में आपको न्यूज़पेपर और करंट अफेयर्स ऐसी चीजें आपको मिलेंगी जैसे कि आप पढ़ें और शेयर करें ग्रुप में कांटेक्ट होने के लिए हमारा नंबर है 75039 09218 कृपया इस नंबर पर हम से कांटेक्ट करें धन्यवाद-
उनकी ख्वाहिश है हमारे घर आकर चाय पीने की,
हमारी भी दिली इच्छा है इस ख्वाब को जीने की,
☕☕🍟🍵🍵
पर डरते हैं उनके अरमान पानी में न बह जाएँ,
इसी डर से हम घर बुलाते नहीं उनको,
कि वो हमें घर पर गालियाँ खाते देखें, और ठिठके से रह जाएं,
और हम ग्रुप में भी उन्हें मुँह दिखाने लायक न रह जाएँ।
😂😂😜😜😂😂-
Group का बोझ आमतौर पर
एडमिन और एक - दो मेम्बर्स पर ही होता है।
बाकी तो बारातियों की तरह
दुल्हन की सहेलियाँ देखने आते हैं !!-
हर ग्रुप मे प्रोब्लेम होता है,
लेकिन वो ख़ुशनसीब है,
जिंनका एक ग्रुप है...-
WhatsApp group
ग्रुप में रहकर एक जरिया था तुमसे बात करने का
ग्रुप से हटकर तुमने सारी बात ही ख़त्म कर दी-
ये ग्रुप हमारा ..
सबसे प्यारा ..
क्यों हो रहा है ठंडा
प्रधान एडमिन उठाओ हाथो में डंडा
करना है ग्रुप की रखवाली वैसे ..
चौकीदार कर रहा है देश की रखवाली जैसे
हर कोई देता नहीं पोस्ट पर हाजिरी
डाल देते पोस्ट ऐसे जैसे थाली में खिचड़ी
नहीं होता संग चटनी और पापड़
लाईक और कमेंट के बिना ..
पोस्ट लगता है बिलकुल सुना -सुना ..
जैसे माँ के बिना बच्चा
लगता है बुझा -बुझा-