leeladhar suman   (Leeladhar)
278 Followers · 159 Following

जिंदगी में एक बात याद रखना कभी हार जाओ तो फिर जीतने की उम्मीद रखना
Joined 4 September 2019


जिंदगी में एक बात याद रखना कभी हार जाओ तो फिर जीतने की उम्मीद रखना
Joined 4 September 2019
6 AUG 2021 AT 10:57

बूंद - बूंद गिरना अच्छा लगता है
बिन मौसम भी फुंवारे आना अच्छा लगता है
सर्दी का मौसम है यारों
रजाई में दबे रहना भी अच्छा लगता है

-


6 AUG 2021 AT 10:51

सिर पर हाथ हो मां - बाप का तो मुश्किलों से क्या डरना
बहुत से मोड़ आते हैं जिंदगी में पर दुआ हो दोस्तों की तो इनसे भी क्या डरना
यादें Nili birthday 2014

-


4 AUG 2021 AT 23:50

पूरे भारतवर्ष में बहुत बड़े-बड़े प्राइवेट कॉलेज, बहुत बड़े-बड़े प्राइवेट हॉस्टल और बहुत बड़ी-बड़ी नेताओं की कोटिया
होने के बाद भी क्यों नहीं खोलते लोग अपने दिल के दरवाजे संकट की घड़ी में काम आती है तो सिर्फ सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग

-


1 AUG 2021 AT 1:13

मां प्रकृति और सभी मित्रों को
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

-


29 JUL 2021 AT 10:24

इंसान का सबसे बड़ा दोस्त मोबाइल
और सबसे बड़ा दुश्मन भी मोबाइल

-


29 JUL 2021 AT 0:06

एक गर्व
राजस्थान में फूलमाली समाज
चार गोत्रिय व्यवस्था मानता है
खुद, मां, दादी, नानी
इसके अलावा कभी - कभी कारणवश 2 मां,दादी,नानी हो तो उनके गोत्र भी देखें जाते है, इससे रिश्तों की अहमियत बनी रहती है और एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र के लोगों से आपसी संबंध बनते है बाकी और भी बहुत बाते है जिन्हे अधिकांश आप सब जानते हो
जबकि अधिकांश समाज में अब नानी के गोत्र को नहीं माना जाता है और अब दादी के गोत्र को हटाने की भी बोल रहे हे

-


28 JUL 2021 AT 23:14

दिनभर की थकावट को सह रहा हूं
कुछ सपने देखे हैं इसलिए जग रहा हूं

-


28 JUL 2021 AT 21:46

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखा है
ऐसा कहते हैं लोग मैंने सुना है
सिर्फ प्रेम ही सच्चा है
जो बंशी बजाता है उसी को होता है

-


27 JUL 2021 AT 3:28

तेरे नाम बनी है मांग सलमान खान की
पर मेरे कलाम की ये मांग पुरानी थी
रख कंगन बहन ने गिरवी उसे पढ़ाया था
एपीजे अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन बनाया था
APJ ABDUL KALAM SIR को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

-


25 JUL 2021 AT 13:05

यूं ना जा सनम मुझको अकेला छोड़ के
तेरे लिए लाया हूं कीचड़ से कमल तोड़ के

-


Fetching leeladhar suman Quotes