लाखों करोड़ों रुपये हुए बर्बाद
फिर भी माँ गंगा निर्मल न हो पाईं।
.
ज्यों ही हुआ लाकडॉन
और रुका नीर में अपशिष्ट प्रवाह..
.
त्यों ही माँ गंगा विश्व की
पवित्र नदियों में फिर से शुमार हो गईं।।-
इस पूर्णिमा
गंगा स्नान को जरूर जाना
लगाना इतनी डुबकियां गंगा जी में
🙏🏻
तन के साथ मन में भी अपने
तुम कोई मैल ना रहने देना-
"आज मनुष्य गंगा मैया को
प्रदूषित कर रहा है, साथ-ही-साथ
अपने पापों को धोने के लिये
गंगा स्नान भी कर रहा है।"-
सुप्रभात 🚩
गुरु पूर्णिमा पर हार्दिक बधाई 💐
जय गंगे मैया.... 🚩
हर हर महादेव 🚩
जय नानक गुरुदेव 🚩🙏
१९/११/२०२१
🌷👰💓💝
...✍️ कमल शर्मा‘बेधड़क’-
आप सभी शुभचिंतकों को देवनगरी पूर्ण महाकुंभ के प्रथम शाही स्नान एवं महापर्व मकर संक्रांति पर मां श्री गंगा जी अपने समस्त स्वरूपों से अपना प्रेम स्नेह भरी करूणा और शुभ आशिर्वाद प्रदान करे ऐसी हम सब मंगल कामना करते हैं एवं अनंत बधाई व शुभकामनाएं 🙏💐🌹🙏(गिरि अमरेश)
-
आज रौशनी से जगमगा रहा संपूर्ण देश"
घर घर में हो रहा दान पुण्य और पूजा पाठ
किसी उत्सव से कम कहां यहां का दिन और रात
किसी मास और त्योहार के समापन का भी
इतना खूबसूरत अंदाज"
श्रद्धा भक्ति विश्वास रौशनी और हर्षोल्लास के साथ
सच..!भारतीय परंपरा और संस्कृति हैं "लाजवाब...!!-
साधु संतों की भीड़ लगी थी,
उसमे मैं इकलौता पाप था ।
सबने गंगा में डुबकी खूब लगाई,
मैं तो बस किनारे पे बैठा देख रहा था।
-
मैं बनारस की बहती गंगा देख रहा हूं,
यहां रहते-रहते गर्मी ठंडा देख रहा हूं।
घाट और मंदिरो से इतना प्यार हुआ कि,
मैं मन्नते पूरा करने में अंधा दिख रहा हूं।-