लोग कहते है मौत खौफनाक है
हम कहते है माँ-बाप के बिना बच्चे की जिंदगी दर्दनाक है-
भूख, लाचारी, बेबसी, पीड़ा -
ये सब एक खौफनाक शब्द है;
और इन सारे शब्दों को समेटने वाली
सबसे खौफनाक शब्द है - गरीबी।।-
मोहब्बत इतना भी खौफनाक नहीं होता..
जितना ये सावधान इंडिया वाला चचा दिखाते हैं !!-
खौफनाक मंजर यूं खुशगवार लगने लगा
जिन्दगी का हर दिन अब इतवार लगने लगा
-
Haqiqat hai,,wo log jo sangharsh kar rahe hain,,thodi si khushi ke liye,,,
-
हां मैं अब किसी से भी किसी किस्म की कोई उम्मीद नहीं रखता,
जब से वोह मुझे प्यार में वफ़ा बताकर ख़ौफ़नाक जफ़ा दे गयी।-
लफ़्ज़ों का यह खौफनाक ताना बाना
कभी जान ले लेगा तुम्हारा अंदाज़ शायराना-
चुराने को कहे गर कोई, मैं गम सारे तेरे चुरा लूँ
हिफ़ाजत से रखूं तुझको, सीने में तुम्हें छिपा लूँ।
बदली हुई है आबोहवा, बड़ा खौफनाक है ये मंज़र
मैं चाहूँ कि बाहर न निकले, मैं दर पर तुम्हें बिठा लूँ।
नही दिखता यहाँ कोई अपना सा, फिर भीड़ कैसी
बनाकर तुझे मैं अपना, जमाने की नजर से बचा लूँ।
मैं तेरी ही फिक्र में, डूबा दिन - रात रहता हूँ
चाहूँ तेरे आँसू पोंछकर, अपनी आँखों में सजा लूँ।
बड़ा डरता है ये "मन", तुझे खोने से ये जान ले
खुद की थोड़ी परवाह करना तुम, सोचा इक बार बता लूँ।
(खुद की परवाह करना दोस्त! हालात खौफनाक है, खबरें दर्दनाक हैं पर इक दिन ये दिन भी गुजर जाएंगे, ये कांटो से चुभते मौसम गुजर जायेंगे।)
-