हां तेरे लिए वो मुख़्तलिफ़ गीत मैं लिख नहीं पाया,
जिसको सुनकर तूं मेरी बाहों में खिंची चली आती।-
Aug-2023 she visited to my profile, Sep-... read more
सौ तरीकों से रूलाया उसने, इस दिल को बहुद सताया उसने।
कुछ इस कदर कहर भरपाया उसने, हमें अपने जाल में फंसाया उसने।-
बुज़दिलों की तरहं नहीं मरूंगा मैं।
जो तू सोच नहीं सकता, वोह करूंगा मैं।
I will not die like a coward. I will do what you cannot imagine.-
मैं कई दफ़ा मरने के बाद जिंदा हुआ हूँ।
I have come back to life after dying several times.-
बस एक मौका और पार लग जाऐगी अपनी डूबती नौका।
जैसे डूबते को तिनके का सहारा, काश मिल जाऐ डूबने से पहले किनारा।
आखिर कोई कितना तैर सकता है, सहारे और किनारे के बिना।
पूरी जिंदगी वो तैरता रहा, पानी के तेज बहाव में कभी इधर कभी ऊधर टकराता रहा।
कोई इंसान अपने सारे ग़मों को इस कदर छुपाता रहा।-
अगर तुम मेरे साथ होते काश, हम घूमते दुनिया का कोना-कोना।
हम हर उस जगह पर जाते जहाँ कोई ना होता, बस सुकून होता और हम दोनों होते।
मैं तुमको वहाँ से सूरज ऊगता दिखाता, जहाँ पहले कोई ना गया होता।
हज़ारों सालों तक वो जगह हमारे प्यार की, हमारे एकसाथ बिताए हुए पलों की गवाही भरती।
और हमारे बाद वहाँ हज़ारों सालो तक कोई ना जा पाता।
वहाँ की मिट्टी भी हमारे वहाँ होने का एहसास कराती।
काश हम ऐसी अनेकों जगहों पर जा पाते।-
कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि,
हम बस एक चीज मांग रहे होते हैं, पहले तो वोह चीज मिल नहीं रही होती और भगवान जब देता है तो हमें एक साथ कई options/Alternatives दे देता है।
फिर हम confused हो जाते हैं कि कौन सा pick करें। हमारे लिए कौन सा सही रहेगा।
ऐसे में बहुत मुश्किल हो जाती है।-