QUOTES ON #कान

#कान quotes

Trending | Latest
7 SEP 2019 AT 4:59

कई बार तुम्हारे शब्द
ध्वनि बन जाते हैं
होती रहती है उनकी आवृत्ति
मैं बन्द रखती हूं कान
कि मन पर उनका स्पंदन होता रहे
धड़कन बनकर
आवृत्ति-दर-आवृत्ति.

-


5 FEB 2020 AT 12:10

आइए आज पढ़ते हैं शैलजा पाठक की लिखी कविता
'हमारे कान नाक छेद दिए गए'

-


21 MAR 2018 AT 6:09

सीटी कूकर ने बजाई
कान चुल्हे के मोड़े गये

-


3 JAN 2020 AT 10:37

जीने का मज़ा किरकिरा करते हैं
सिर्फ दो किस्म के लोग,
एक तो कान भरने वाले, और
दूसरे कच्चे कान वाले!

-


22 JUN 2020 AT 9:46

नन्दी तेरे कान में
बोलूँ मैं क्या बात रे
मन में जो भी है मेरे
महादेव को ज्ञात रे

-


4 SEP 2019 AT 12:12

सुनो ,
तुम्हारी आँखों के अंदर का,
जो काले रंग का गोला है,
बो आसमान में ब्लैक होल के समान है,
जिसमे न जाने कितने अनकहे छुपे राज है।

तुम्हारे कानो से जो दिल मे जाने का रास्ता है,
वो किसी बरमूडा ट्राइंगल से कम नही है।
जिसमे न जाने कितनों के ,
डूबे हुए दिल के जहाज है।

तुमने जो अभी नया नया ,
सर् पर जो दुप्पटा डालना शुरू किया,
इसके सामने मुझे सब लगते फीके ताज हैं।

Full poem in caption

-


29 SEP 2018 AT 21:18

लबों की बातें लबों से सुन लेती है वो
उसे कानों पर एतबार नहीं

-


26 OCT 2019 AT 19:52

वो उसे प्रेम का प्रतीक मानते रहे।
दीवारों के कान तो थे पर जुबाँ नहीं।

-


26 FEB 2019 AT 1:47

जमाल-ए-यार का बस इतना सा ये बयान है
आरिज़ हैं दो ग़ुलाबी और पासबाँ दो कान हैं

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


24 OCT 2018 AT 7:43

कह तो दें हम उनके कान में राज़ की बातें सभी
पर कान के पास उनके वो गुलाबी गाल भी तो हैं

-साकेत गर्ग 'सागा'

-