QUOTES ON #कमाल

#कमाल quotes

Trending | Latest
18 MAR 2018 AT 6:03

किस्मत ने देखो कैसा कमाल आज कर दिया
निकली थी रोटी कमाने सर पे ताज धर दिया

-


7 AUG 2019 AT 13:21

खूबसूरती को दिखाकर कमाल करती हो
फ़िर क्यों किसी से कोई सवाल करती हो

आँखों में बसा रखे हैं जो मयखाने हजारों
क्या तुम किसी नज़र का ख़याल करती हो

आँखें भरकर न देखे तुम्हें तो फ़िर क्या करे
अपनी चाल से मदहोशी का बवाल करती हो

झूम गया वो हर इन्सान जिसकी नज़र पड़ी
जब-जब तुम अपने होंठों को लाल करती हो

मोहब्बत तो तुमसे पहली नज़र में कर लेंगे
बालों को खोलकर क्यों ये जमाल करती हो

आयी हो दुनिया में एक मुसाफ़िर की तरह
फ़िर क्यों किसी बात का मलाल करती हो

तुम्हारी अदाओं का दीवाना हो गया "आरिफ़"
कहर जब तुम मुस्कान को निकाल करती हो

"कोरे काग़ज़" के जैसा है जिस्म ये तुम्हारा
हुस्न उस पर लिखकर बुरा हाल करती हो

-


22 APR 2020 AT 21:15

जब वो चलती थी कमाल लगती थी,
जैसे पानी में जलता चिराग़ लगती थी,
कोई देखे गलत नज़र से तो उसे
मेरे दिल में आग लगती थी..

उसकी बातें दिल को मिठास लगती थी,
जब वो लड़ती मुझसे तो बवाल लगती थी..

कुछ बातें अच्छी तो कुछ नागवार करती थी
फ़िर भी वो मेरी धड़कनों पर राज़ करती थी..

उसके कानों का झुमका सलाम करती थी,
फिर भी वो मेरे सांसों को बेमिसाल लगती थी..

उसके लबों की हसीं क़त्लेआम करती थी
यूं ही नहीं सबको वो लाज़वाब लगती थी..!

-


31 JAN 2018 AT 21:50

आज तो कमाल हो गया
तुझे देख चाँद शर्म से लाल हो गया

-


31 MAR 2022 AT 22:12

तुझे देखा तो एक ख्याल आया.......२
लगता तो तू कमाल का है
लेकिन ढक्कन कम था कि
पूरी की पूरी बोतल बन गए 🤣

-


16 MAY 2020 AT 19:43

कमाल













-


9 JUN 2020 AT 1:25

गज़ब हो तुम,ये तुम्हारे नखरे कमाल,
पहनती हो जब तुम साड़ी,लगती हो बवाल।

-


15 MAR 2020 AT 21:51

सितम ये -- के तेरा साथ नहीं
कमाल ये -- के जी रहे हैं

-


29 JAN 2020 AT 17:03

आह-आह ख़त्म होने के बाद हुई वाह-वाह
कमाल है दर्द को भी महसूस करते हैं लोग

-



Paid Content

-